Gold Price Today: यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी कीमत पर नजर जरूर डाल लें. जी हां…शुक्रवार को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. 24 कैरेट सोने की कीमत 7343.0 रुपए प्रति ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 6752.0 रुपए प्रति ग्राम है. गुरुवार को दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से यह तेजी देखने को मिल रही है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतों में लगातार छठे सत्र में तेजी आई. गुरुवार को चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 7,200 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई.
इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 100 रुपये बढ़कर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है. इस बीच, वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया. एमसीएक्स में अक्टूबर डिलिवरी वाला सोने के अनुबंध 498 रुपये या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 73,553 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. दिसंबर डिलिवरी वाला चांदी का अनुबंध 2,105 रुपये या 2.38 प्रतिशत बढ़कर 90,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती करने के निर्णय के कारण यह उछाल आया. वर्ष 2020 के बाद यह पहली बार है जब फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कमी की है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना 0.45 प्रतिशत उछलकर 2,610.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अबतक का उच्चतम स्तर है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण गुरुवार को सोने की कीमतों में सुधार हुआ और इसमें तेजी आई. एशियाई कारोबारी घंटों में चांदी भी 2.58 प्रतिशत बढ़कर 31.48 डॉलर प्रति औंस हो गई.
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 95 रुपये की तेजी के साथ 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 95 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 12,931 लॉट का कारोबार हुआ.
Read Also : शादी और त्योहारी सीजन को देख ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी 5,200 रुपये चढ़ी
सोना वायदा कीमतों में तेजी क्यों?
बाजार विश्लेषकों की मानें तो वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,600.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.
(इनपुट पीटीआई)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.