13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: उत्पाद सिपाही दौड़ में एक बार फिर शुरु हुआ मौत का सिलसिला, गिरिडीह में एक की मौत, 9 बेहोश

उत्पाद सिपाही दौड़ में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गिरिडीह में एक अभ्यार्थी की दौड़ने के दौरान मौत हो गई वहीं 9 अन्य भर्ती हो गए.

Jharkhand News : उत्पाद सिपाही दौड़ एक बार फिर से मौत की दौड़ साबित हो रही है. अब ताजा खबर गिरिडीह से है. जहां उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ प्रतियोगिता में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मरने वाला अभ्यार्थी गिरिडीह के राजधनवार का निवासी

मृतक की पहचान विरंची राय पिता दर्शन राय के रूप में हुई है. वह गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के गादी का निवासी है. वहीं इस दौड़ में दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन दोनों के साथ कुल 9 अभ्यर्थियों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अचानक से बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद बहाली दौड़ में शुक्रवार की सुबह अभ्यर्थी दौड़ रहे थे कि अचानक इनमें से कई की तबीयत बिगड़ गई. जब इलाज के लिए इन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया तो इनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो की स्थिति गंभीर बताया. मृतक विरंची राय के पिता दर्शन राय के परिजन भी सूचना पाकर गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गये हैं. बता दें इस उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में 12 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई अभ्यार्थी बेहोश हो कर गिर गए थे. जिसके बाद इसे रद्द किया गया था, लेकिन एक बार फिर से दौड़ शुरु होने के बाद अभ्यार्थी की मौत हो गई है.

Also Read: झारखंड उत्पाद सिपाही की बहाली दौड़ में 8 अभ्यर्थियों की मौत, 200 से अधिक बेहोश, कई की हालत गंभीर

Also Read : झारखंड : उत्पाद सिपाही बहाली में एक और मौत, दौड़ पूरी करने के बाद बिगड़ गयी थी युवक की तबीयत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें