17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : मुर्शिदाबाद के बरानगर को मिला ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ का अवार्ड, जानें क्या है खास

West Bengal : गांव का मुख्य हेरिटेज पर्यटन स्थल रानी भबानी का महल और बरानगर टेराकोटा मंदिर परिसर है, जिसे 18वीं शताब्दी में रानी भबानी द्वारा बनवाया गया था.

West Bengal : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बरानगर गांव को केंद्र सरकार द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चयनित किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया है कि बरानगर गांव को एग्रो- टूरिज्म विलेज की श्रेणी में यह अवार्ड प्रदान किया गया है. पर्यटन मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में 27 सितंबर को एक कार्यक्रम में राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने पुरस्कार मिलने पर गांव के लोगों को भी बधाई दी है.

मुर्शिदाबाद के बरानगर गांव काफी है खास

राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में कृषि-पर्यटन गांव श्रेणी में मुर्शिदाबाद जिले के बरानगर गांव को भारत में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया है. बरानगर, मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज ब्लॉक और लालबाग उप-प्रभाग में स्थित है. इस गांव का मुख्य हेरिटेज पर्यटन स्थल रानी भबानी का महल और बरानगर टेराकोटा मंदिर परिसर है, जिसे 18वीं शताब्दी में रानी भबानी द्वारा बनवाया गया था.

Also read : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में घुसा पानी

बरानगर को कहा जाता था बंगाल का वाराणसी

उनके समय में बरानगर को बंगाल का वाराणसी कहा जाता था. ये मंदिर हिंदू देवताओं के विभिन्न रूपों जैसे-शिव, विष्णु और काली को समर्पित हैं. मंदिरों को बंगाल स्कूल ऑफ टेंपल आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है. बरानगर मंदिर टेराकोटा परिसर में चार बांग्ला मंदिर भवानीश्वर मंदिर, राज राजेश्वरी मंदिर, गंगेश्वर शिव मंदिर, पंचमुखी शिव मंदिर, सिद्धेश्वरी मंदिर, आद्या मंदिर, बिनोद अखरा शामिल है. इस गांव में पर्यटकों के लिए कई होमस्टे भी हैं.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : जूनियर डाॅक्टरों को फिर आया ममता बनर्जी का बुलावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें