22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Flood : ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र, डीवीसी के साथ समझौतों को तोड़ने की दी चेतावनी

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, यदि डीवीसी एकतरफा ढंग से पानी छोड़ना जारी रखता है तो हम उनके साथ किए गए समझौते को तोड़ देंगे.

Bengal Flood : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखकर राज्य में बाढ़ के हालात से अवगत कराया और केंद्रीय कोष को मंजूरी देने का अनुरोध किया है.गौरतलब है कि डीवीसी के लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की वजह से पूर्व बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, बांकुड़ा, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर विनाशकारी बाढ़ में डूब गए हैं, जिससे आम लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जरुरत पड़ी तो तोड़ देंगे डीवीसी के साथ समझौता

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, यदि डीवीसी एकतरफा ढंग से पानी छोड़ना जारी रखता है तो हम उनके साथ किए गए समझौते को तोड़ देंगे. बंगाल के दामोदर के निचले इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में 2009 के बाद सबसे भयानक बाढ़ आई है.उन्होंने दावा किया कि डीवीसी के स्वामित्व और रखरखाव वाले मैथन और पंचेत बांधों की संयुक्त प्रणाली से अनियोजित और एकतरफा तरीके से भारी मात्रा (लगभग पांच लाख क्यूसेक) में पानी छोड़ने के कारण व्यापक तबाही हुई है.

Also read : Bengal Flood : ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र कहा, जरुरत पड़ी तो तोड़ देंगे डीवीसी के साथ समझौता

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की कार्रवाई की मांग

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है कि मैं विनम्रता के साथ अनुरोध करती हूं कि आप इस मामले में गंभीरतापूर्वक विचार करें और संबंधित मंत्रालयों को निर्देश दें कि वे इन मुद्दों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर हल करें, जिनमें पर्याप्त केंद्रीय निधि को मंजूरी देना और उसे जारी करना शामिल है ताकि सर्वाधिक पीड़ित लोगों के हित में सघन बाढ़ प्रबंधन कार्य किए जा सकें.

Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों के साथ आज शाम बैठक कर सकती हैं ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें