Weekly Current Affairs 2024 : यूपीएससी हो या एसएससी सीजीएल या फिर सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स उनका बेहद अहम हिस्सा है. इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.
भारत ने जीता एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का खिताब
भारत ने एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में वर्तमान चैंपियन भारत ने मेजबान चीन को एक-शून्य से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से जुगराज सिंह ने शानदार गोल किया. इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा. इस प्रतियोगिता में चीन ने रजत और पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता.
अगले माह वायु सेना में शामिल होगा पहला एलसीए तेजस एमके-1ए विमान
लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस एमके-1ए पर सॉफ्टवेयर का परीक्षण पूरा हो गया है. अब अंतिम परीक्षण के बाद अक्तूबर के अंत तक भारतीय वायु सेना को पहला तेजस एमके-1ए मिलने का रास्ता साफ हो गया है. पहला तेजस विमान बी श्रेणी के इंजन के साथ दिया जायेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान तेजस एमके-1ए में लगने वाले इंजन की आपूर्ति में देरी का मुद्दा उठाया था. सहमति बनने के बाद इंजन निर्माता कंपनी ने कार्यक्रम संशोधित किया है, जिसके मुताबिक भारत को नवंबर से नये जनरल इलेक्ट्रिक एफ-404 इंजन मिलने लगेंगे. भारतीय वायु सेना के साथ फरवरी, 2021 में अनुबंध होने के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को इसी साल मार्च से नये विमान की आपूर्ति होनी थी. सॉफ्टवेयर में बदलाव की मांग वायु सेना ने ही की थी, जिसके चलते विमान की डिलीवरी में कम से कम चार महीने की देरी हुई है.
आतिशी होंगी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ ही आप पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक दल की नेता आतिशी ने दिल्ली की सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायक दल की बैठक में खुद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. आतिशी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने मीडिया को जानकारी दी. विधानसभा चुनावों तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रहेंगी. आतिशी साल 2023 में पहली बार केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री बनीं थीं.
आरआईएनएल ने छठी बार जीता राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर का खिताब
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) को भारतीय उद्योग परिसंघ-ग्रीन बिजनेस सेंटर (सीआईआई-जीबीसी) से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस्पात मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल को लगातार छठे वर्ष प्रतिष्ठित सीआईआई-जीबीसी राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारतीय उद्योग परिसंघ-ग्रीन बिजनेस सेंटर ने दिया है.
केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर किया विजयपुरम
केंद्र सरकार ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयपुरम करने का फैसला लिया है. यह निर्णय प्राचीन श्री विजय साम्राज्य से प्रेरित है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी.
नौसेना ने आईटीआर रेंज से दागी वर्टिकली लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत से बीते 12 सितंबर को एक ऐसी मिसाइल दागी है, जो दुश्मन के किसी भी हवाई हमले को नेस्तनाबूद कर सकती है. ओडिशा तट पर चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से दागी गई वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) को फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसे बराक-1 की जगह जंगी जहाजों में लगाए जाने की योजना है. यह मिसाइल 154 किलोग्राम वजनी है. इसे डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने मिलकर बनाया है. मिसाइल करीब 12.6 फीट लंबी है और इसका व्यास 7.0 इंच है.
एमपी बना शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष सेवाएं देने वाला पहला राज्य
मध्यप्रदेश, शहरी क्षेत्र के सभी 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 1440 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 695 में आयुष सुविधाएं उपलब्ध हैं और बाकी बचे स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह सुविधा बढ़ाई जा रही हैं. जनजातीय क्षेत्रों में 228 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष डॉक्टरों की उपलब्धता के साथ मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है. 296 की संख्या के साथ ओडिशा पहले और 279 की संख्या के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है.
पीएम ई-ड्राइव योजना को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई ड्राइव) योजना’ के कार्यान्वयन के लिए भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने पीएम ई-ड्राइव योजना (पीएम ई ड्राइव स्कीम ) के अंतर्गत 2 वर्षों की अवधि हेतु 10,900 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, जिसके तहत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.16 लाख तिपहिया और 14,028 ई-बसों को सब्सिडी दी जायेगी.
भालाफेंक में नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में रजत जीता
भालाफेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का रजत पदक जीत लिया है. बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में, नीरज ने 87.86 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था और वे केवल 1 सेंटीमीटर के अंतर से स्वर्ण जीतने से चूक गये. प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स ने जीता. जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर रहे. यह लगातार दूसरा मौका है, जब नीरज डायमंड लीग में उप-विजेता रहे हैं.
अनमोल खरब ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में जीता सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब
बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया है. भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब ने ल्यूवेन में बेल्जियम इंटरनेशनल 2024 में महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब हासिल किया. 17 वर्षीय अनमोल खरब ने फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज को 24-22, 12-21, 21-10 से हराया.
संतोष कश्यप होंगे राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम के नये प्रमुख कोच
अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ ने संतोष कश्यप को राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया है. इसके साथ ही प्रिया पीवी सहायक कोच और रघुवीर प्रवीण खानोलकर गोलकीपर कोच के रूप में काम करेंगे. संतोष कश्यप के प्रशिक्षण में पहली प्रतियोगिता- दक्षिण एशिया फुटबॉल परिसंघ महिला चैंपियनशिप 17 से 30 अक्तूबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित होगी.
भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नयी दिल्ली में भारत के लिए रोमानिया की राजदूत डेनिएला मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रोमानिया के साथ राजनयिक संबंधो के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और यह डाक टिकट दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के गहरे संबंधो का प्रतीक है.
इसे भी पढें : Admission Alerts 2024 : आईआईटी खड़गपुर के एग्जीक्यूटिव एमबीए समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका