Railway recruitment 2024 : सरकारी नौकरी से जुड़ने का इरादा रखनेवाले युवाओं को रेलवे की रिक्तियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे युवाओं के इंतजार को विराम देते हुए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत 11,558 वेकेंसी निकाली हैं. इन पदों के तहत 8113 ग्रेजुएट और 3445 अंडर ग्रेजुएट पदों को भरा जायेगा. आप अगर आवेदन करना चाहते हैं, तो जानें बहाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…
एनटीपीसी ग्रेजुएट कैटेगरी में हैं 8113 पद
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर 1736
स्टेशन मास्टर 994
गुड्स ट्रेन मैनेजर 3144
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 1507
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 732
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर एवं गुड्स ट्रेन मैनेजर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार को स्नातक पास होने के साथ कंप्यूटर पर हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग में दक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा : उपरोक्त सभी पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के 1679 पदों पर करें आवेदन
मिलेगा अच्छा वेतन
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर एवं स्टेशन मास्टर पदों के लिए 35,400 रुपये प्रतिमाह व अन्य पदों के लिए 29,200 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है. अन्य भत्तों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
सीनियर कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर एवं गुड्स ट्रेन मैनेजर पद के लिए दो चरणों पर आधारित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आयोजित किया जायेगा, जिसमें सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया में शामिल होना होगा. वहीं स्टेशन मास्टर पद के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी के दो चरणों को पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. इसी तरह सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट एवं जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को सीबीटी के दोनों चरण क्वालीफाई करने के बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट देना होगा.
पहले चरण का सीबीटी : यह 100 प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें जनरल अवेयरनेस (40 प्रश्न), मैथमेटिक्स (30 प्रश्न) एवं जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग (30 प्रश्न) के प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सीबीटी के दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे.
दूसरे चरण का सीबीटी : यह परीक्षा 120 प्रश्नों की होगी. प्रश्न जनरल अवेयरनेस (50 प्रश्न), मैथमेटिक्स (35 प्रश्न) एवं जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग (35 प्रश्न) से होंगे और सभी प्रश्नों को 90 मिनट में हल करना होगा.
सीबीटी के दोनों चरणों में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है, वहीं गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी. परीक्षा के सिलेबस व चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 13 अक्तूबर, 2024.
आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क 14 व 15 अक्तूबर, 2024 को ऑनलाइन अदा करना होगा.
एनटीपीसी ग्रेजुएट कैटेगरी के पदों पर विवरण जानने के लिए देखें : https://www.rrbapply.gov.in/assets/forms/CEN_05-2024_NTPC_Graduate_a11y.pdf
एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट 3445 पदों पर भी होगी बहाली
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) अंडर ग्रेजुएट के 3445 पदों पर बहाली का अभी शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इन पदों पर आवेदन 21 सितंबर, 2024 से शुरू हो रही है. आरआरबी एनटीपीसी (अंडर ग्रेजुएट) श्रेणी के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट एवं ट्रेन्स क्लर्क पदों को भरा जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing देखें.