20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Special Train: नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा? जानें, मैहर स्टेशन पर किन स्पेशल ट्रेनों का होगा ठहराव

Navratri Special Train: नवरात्रि के दौरान कई भक्त मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा भवानी के दर्शन के लिए जाते हैं. इस लेख में आपको उन ट्रेनों की सूची दी जा रही है, जो नवरात्रि के दौरान मैहर स्टेशन पर रुकेंगी.

Navratri Special Train: भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक नवरात्रि का त्योहार इस साल 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसमें माता के विभिन्न रूपों की पूरी आस्था के साथ पूजा की जाएगी. इस दौरान कई श्रद्धालु शक्तिपीठ का दर्शन करके भी माता रानी का आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिए भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है. नवरात्रि के दौरान कई भक्त मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा भवानी के दर्शन के लिए जाते हैं. इस लेख में आपको उन ट्रेनों की सूची दी जा रही है, जो नवरात्रि के दौरान मैहर स्टेशन पर रुकेंगी.

कब से कब तक चलेंगी ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने यह तय किया है कि कुछ ट्रेनों को 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए अस्थाई रूप से रोका जाएगा.

Also read: यूपी,बिहार,झारखंड के लोगों लिए बहुत अच्छी खुशखबरी, दशहरा-दुर्गा पूजा-दीपावली और छठ के मौके पर इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन 

Also read: अब देश के इन राज्यों से बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चला रहा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

नवरात्रि ट्रेनों की लिस्ट (Train List)

  • 11055 लोकमान्य तिलक (ट.) गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 11059 लोकमान्य तिलक (ट.) छपरा एक्सप्रेस 03.10.24 से 15.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 05.10.24 से दिनांक 14.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 11045 कोल्हापुर -धनबाद ट्रेन दिनांक 04.10.24 से 11.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 15268 लोकमान्य तिलक (ट.) रक्सोल साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 11037 पुणे -गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 03.10.24 से 10.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 17610 पूर्णा-पटना ट्रेन दिनांक 03.10.24 से 10.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 22103 लोकमान्य तिलक (ट.) अयोध्या कैंट साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 18610 लोकमान्य तिलक (ट.)- रांची साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 04.10.24 से 11.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 22971 बांद्रा ट.-पटना साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 04.10.24 से 13.10.24 तक रुकेगी.

Also read: Onam Special Train: ओणम पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा

  • 11046 धनबाद-कोल्हापुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.
  • 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) दिनांक 04.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.
  • 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस दिनांक 03.10.24 से 17.10.24 तक रुकेगी.
  • 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 15647 लोकमान्य तिलक (ट.) गुवाहाटी साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 04.10.24 से 11.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.
  • 22104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 08.10.24 से 15.10.24 तक रुकेगी.
  • 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 08.10.24 से 15.10.24 तक रुकेगी.
  • 19045 सूरत-छ्परा एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक मैहर स्टेशन पर रुकेगी.
  • 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.
  • 19052 मुजफ्फरपुर -वलसाड साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 07.10.24 से 14.10.24 तक रुकेगी.
  • 15267 रक्सोल-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.
  • 17609 पटना-पूर्णा साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 05.10.24 से 12.10.24 तक रुकेगी.
  • 18609 रांची-लोकमान्य तिलक (ट.) साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.
  • 22972 पटना बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 02.10.24 से 16.10.24 रुकेगी.
  • 19046 छ्परा-सूरत दिनांक 04.10.24 से 16.10.24 तक रुकेगी.
  • 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 09.10.24 से 16.10.24 रुकेगी.

Trending Video

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें