Purnia news : जिले के भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस ने रूपौली की पूर्व विधायक व राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भिट्ठा गांव स्थित घर की कुर्की-जब्ती की. इस हत्याकांड में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति व पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल और पुत्र राजा कुमार दोनों आरोपित हैं. मामले में पति अवधेश मंडल जेल में हैं, पर पुत्र राजा कुमार फरार चल रहा है. इसे लेकर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की. इस संबंध में पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर गोरख बैठा ने बताया कि भवानीपुर के व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल व पुत्र राजा कुमार नामजद हैं. कांड में दोनों के फरार रहने पर 04 जुलाई को भिट्ठा एवं भवानीपुर स्थित घर पर इश्तेहार लगाया गया था. इश्तेहार लगाने के बाद पूर्व विधायक बीमा भारती के पति ने सरेंडर किया था, लेकिन उनका पुत्र राजा कुमार अभी तक फरार चल रहा है. कोर्ट के निर्देश के आलोक में कुर्की-जब्ती की जा रही है.
कई थानों की पुलिस के पहुंचते ही मच गयी खलबली
भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में शुक्रवार को आठ थानों की पुलिस पूर्व विधायक बीमा भारती के भिट्ठा स्थित आवास पहुंची और न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती शुरू की. दिन के 11 बजे एक साथ भवानीपुर, बलिया, अकबरपुर, रुपौली, मोहनपुर, टीकापट्टी, बीकोठी और रघुवंशनगरथानाें की पुलिस के अलावा पूर्णिया से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष बल के पहुंचते ही पूरे गांव में खलबली मचगयी. दिन के 11 बजे से शाम तक पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी थी. घर के चौखट, दरवाजे, खिड़कियों को तोड़ा जा रहा था. घर से पलंग, सोफा, टेबल आदि सामान को एकत्रित कर ट्रैक्टर टेलर से अकबरपुर थाने भेजा जा रहा था.
02 जून को हुई थी व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या
जिले के भवानीपुर बाजार में 02 जून को दिनदहाड़े बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका (55) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस समय घटी थी, जब वह अपने आवास सह प्रतिष्ठान के बाहर बरामदे में बैठे थे. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कुर्सी पर बैठे व्यवसायी को कनपट्टी में हथियार सटा कर गोली मारी थी और भाग निकले थे. गोली से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पूर्णिया लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़दिया.
10 लाख रुपये में दी गयी थी सुपारी
शूटर ने 10 लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी ली थी. इस बात का खुलासा इस कांड में पकड़े गये लाइनर ब्रजेश यादव ने पुलिस के समक्ष किया था. हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या करने के बाद सभी आरोपित कदवावासा पहुंचे थे. जहां पर पूर्व से ही बीमा भारती व अवधेश मंडल का पुत्र राजा मौजूद था. वहां पर ही 98 हजार रुपये का भुगतान किया गया.
रिमांड पर अवधेश मंडल से हुई थी पूछताछ
हत्याकांड में सरेंडर करने के बाद पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल को रिमांड पर लेकर भवानीपुर थाने में धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी, धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक गौरख बैठा, रुपौलीथानाध्यक्षअमजद अली ने घंटों पूछताछ की थी. उस वक्त धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया था कि पूछताछ में पूर्व प्रमुख से कोई सुराग नहीं मिल पाया.
हत्याकांड में राजा समेत चार की तलाश बाकी
हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में नौ अपराधियों की संलिप्तता का खुलासा पुलिस ने पूर्व में किया था. पुलिस ने अब तक चार अभियुक्तों जमीन ब्रोकर संजय भगत, विशाल कुमार राय, विकास कुमार और ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है. अवधेश मंडल ने सरेंडर कर दिया था. अब पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा समेत चार की तलाश बाकी रह गयी है. राजा की पहचान जगजाहिर है. मगर अभी भी तीन अपराधियों को बेनकाब करना पुलिस के लिए बाकी है.