पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने भूमिहीन प्राथमिक विद्यालय संथाल टोल, जानकीनगर तथा प्राथमिक विद्यालय कबीर आश्रम सहवानी के निर्माण के लिए राज्यपाल के नाम से निःशुल्क दानपत्र बनाने के लिए अनुमोदन दिया है. दानदाता अमला देवी पति स्व. भोला साह एवं फौगनी देवी पति स्व.बिहारी साह ग्राम पटरघाट, जिला सहरसा द्वारा प्राथमिक विद्यालय, संथाल टोला, जानकीनगर के निर्माण के लिए मौजा जनकीनगर में 27डी० दान किया जा रहा है. दान किए जाने वाली भूमि दानदाता के ससुर जी के नाम से जमाबंदी में दर्ज है. दानकर्ता विरेन्द्र कुमार पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद यादव, ग्राम रामनगर फरसाही, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया के द्वारा भूमिहीन प्राथमिक विद्यालय कबीर आश्रम, सहवानी हेतु मौजा रामनगर फरसाही में खाता संख्या 1467, खेसरा 4536 में 17डी० रकबा राज्यपाल बिहार के नाम से दान दिया जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने ऐसे दानकर्ताओं को समाज के सच्चे आदर्श के रूप में बताया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि भूमि का डीड ऑफ गिफ्ट हो जाने के पश्चात अविलंब विद्यालय को भवन उपलब्ध कराने के दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है