निर्मली. स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा द्वारा जॉब कार्डधारियों के बीच स्वच्छता संबंधित जागरूकता को लेकर मेहंदी अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर एवं बीडीओ आरूषी शर्मा ने की. इस दौरान बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं व युवतियों ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर मौजूद बीडीओ आरुषी शर्मा को भी गांव की युवतियों ने मेहंदी लगाया. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेशानुसार स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 14 सितंबर से 01 अक्टूबर तक मनरेगा द्वारा स्वच्छता को लेकर कई तरह के जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव को स्वच्छ रखना हमारी आवश्यक जिम्मेदारी है. मौके पर मौजूद लोगों को मनरेगा से निर्माणाधीन भवन, सड़क, शौचालय आदि की साफ-सफाई करने की अपील की. उन्होंने बताया कि सफाई से ही हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है. सभी जिम्मेदारी के साथ अपने आस-पास के सरकारी भवन, सड़क एवं अपने घर-आंगनों की सफाई अवश्य करें. ताकि हम और हमारा वातावरण स्वच्छ रह सके. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है