संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की छह छात्राएं 26 सितंबर को गोवा में होने वाले नेशनल सिंपोजियम का हिस्सा बनने वाली हैं. इस सिंपोजियम का विषय जेंडर डायवर्सिटी है, जिसे गोवा के कार्मेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस सिंपोजियम में मास कम्यूनिकेशन से सृष्टि सिंह, कंप्यूटर एप्लिकेशन से कौशिकी प्रसाद, कॉमर्स से कुमारी अंकिता, वेदिका श्रेष्ठा, स्टैटिस्टिक्स की पुरबासा भादुरी और सोशियोलॉजी की श्रेयस्वी राज हैं. इनके साथ कॉलेज की कल्चरल को-ऑर्डिनेटर पापिता डे बिश्वास और पूजा कुमारी जायेंगी. पूरी टीम 23 सितंबर को गोवा के लिए रवाना होगी. 25 को टीम गोवा पहुंचेगी. 26 को टीम जेंडर डायवर्सिटी पर 10 मिनट का डांस ड्रामा प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा कॉलेज की ओर से प्लेटिनम जुबली फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2024-25 में चयनित हुई छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है. चयनित छात्राओं में बीए से 23, बीएससी से 14, वोकेशनल से 14, बीकॉम से 7, पीजी से 9 और एमसीए से 8 छात्राएं शामिल हैं. हर साल कॉलेज की ओर से यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं को दी जाती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है