13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पुलिस ने रूनाकुड़ाघाट चेकपोस्ट पर मालवाहक वाहनों को रोका

बंगाल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र महेशमुंडा-रूनाकुड़ाघाट चेकपोस्ट पर गुरुवार शाम से झारखंड से बंगाल जा रहे मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है.

नाला. बंगाल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र महेशमुंडा-रूनाकुड़ाघाट चेकपोस्ट पर गुरुवार शाम से झारखंड से बंगाल जा रहे मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है. इससे अजय नदी पुल से लगभग तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. इससे ट्रैफिक जाम स्थिति बन गयी है. जानकारी के अनुसार, मैथन और पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने से नाराज पश्चिम बंगाल ने झारखंड से बंगाल जाने वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी है. गुरुवार देर रात को सीओ किशोरी यादव एवं थाना प्रभारी प्रदीप राणा सीमा पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों से बातें की. पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से ही ऐसा किया गया है. हालांकि बंगाल से झारखंड प्रवेश करने वाले मालवाहकों को फिलहाल नहीं रोका जा रहा है. मालवाहक वाहनों को सीमा पर रोक दिए जाने से वाहन चालक एवं उपचालक को भोजन-पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रकों में लदे सामान नष्ट होने की भी बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें