निजी क्लिनिक रहे बंद, इलाज के लिए भटकते रहे मरीज फोटो:-15- हड़ताल के तीसरे दिन बैठक में शामिल डॉक्टर्स. फोटो:-16- शहर में बंद पड़े निजी नर्सिंग होम के सामने मरीजों की लगी भीड़. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक पर स्थित डॉ मनोरंजन शर्मा के साथ किये गए मारपीट- दुर्व्यवहार व तोड़फोड़ व क्लिनिक सील कर दिये जाने से आक्रोशित चिकित्सकों की हड़ताल शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. शहर के सभी निजी क्लिनिक बंद रहे. शुक्रवार के सुबह से ही आईएमए व भासा से जुड़े सभी चिकित्सकों अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया व मंग पूरी नही होने तक हड़ताल जारी रखने की बातें कही. चिकित्सकों के हड़ताल व निजी क्लिनिक के लगातार तीसरे दिन भी बंद रहने के कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से ईलाज के लिए पहुंचे मरीजों व उनके परिजनों को रेफरल अस्पताल रोड में ना केवल भटकना पड़ता बल्कि थकहार कर बैरंग घर वापस जाना पड़ा. मौके पर आईएमए के राज्य सचिव सर्विस डॉक्टर्स विंग डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मनोरंजन शर्मा के नर्सिंग होम में जो मरीज की मौत हुई तोड़फोड़ हुआण् उस मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच करेगी केस चलेगा. जिसकी गलती होगी होगा माननीय न्यायालय में उसे सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो ये है कि डॉक्टर के क्लिनिक को अवैध कह कर सील कर दिया गया जो बिलकुल ही गलत है. डॉ की डिग्री सही है बिहार मेडिकल बोर्ड से रजिस्टर्ड है. डॉक्टर ने पीएमसीएच से एमबीबीएस व दरभंगा से एमएस की डिग्री ली है. जब संस्थान फर्जी नहीं है तो डाक्टर कैसे फर्जी है यही नहीं डॉक्टर ने 2022 में ही क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन सीएस कार्यालय को दिया रिसिविंग है यो कैसे फर्जी है. मौके पर आईएमए के सदस्य डॉ एमपी गुप्ता, डॉ मो अतहर, पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा,डॉ संजीव कुमार यादव, सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ हरिकिशोर सिंह सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे. ————— डॉक्टर्स के समर्थन में उतरे फारबिसगंज केमिस्ट एसोसिएशन फोटो-17- दवा दुकानों को बंद करवाते एसोसिएशन के सदस्य. फारबिसगंज.डॉक्टर मनोरंजन शर्मा के साथ किये गए दुर्व्यवहार व नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में आइएमए के चिकित्सकों के द्वारा किये जा रहे हड़ताल व आंदोलन को फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है. एसोसिएशन के आह्वान पर शहरी क्षेत्र के सभी खुदरा व थोक दवा व्यवसायी शुक्रवार को 24 घंटे के लिए अपने अपने दवा दुकानों को बंद कर डॉक्टरों के आंदोलन में शामिल हुए. हालांकि एसोसिएशन ने मानवता के आधार पर आकस्मिक व जीवन रक्षक दवा की उपलब्धता के लिए शहर के हॉस्पिटल रोड में स्थित जनता मेडिकल हॉल को इस बंदी से अलग रखा. महज एक दुकान ही खुली रही. इस बंदी को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, सचिव मनोज कुमार भारती,कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,उपाध्यक्ष गोपाल सोनू, संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, संगठन सचिव कुंदन कुमार, प्रशासनिक सचिव राकेश रोशन, इम्तियाज आलम अमरेंद्र प्रसाद उर्फ बबलू साह,,नरेश साह शक्ति माधव,संजीव कुमार, रवि कुमार जायसवाल, सुधीर कुमार जायसवाल अशोक कुमार ,साजन कुमार, चंदन सिंह,विकास कुमार ,सोनू कुमार ,कृष्ण शंकर, मणि सिंह सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है