18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए होगा कैंप का आयोजन

ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 सितंबर को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन होगा.

ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 सितंबर को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन होगा. उक्त जानकारी शुक्रवार को पटल बाबू रोड स्थित एक निजी होटल में सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ अजय सिंह ने संवाददाताओं को दी.

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि अपने देश में केवल प्रत्येक वर्ष करीब 35000 बच्चे कटे होंठ या कटे कालू के साथ पैदा होते हैं. प्रत्येक 800 में एक ऐसे बच्चे का जन्म होता है. ऐसे बच्चे बार-बार निमोनिया के शिकार होते हैं. खाने में दिक्कत होती है. बोलने में आवाज समझ में नहीं आता है और देखने में विकृत लगता है. ऐसे कुछ बच्चे जन्मजात हृदय रोग से भी ग्रसित रहते हैं. इसका ऑपरेशन करके इलाज संभव होता है, लेकिन निजी स्तर पर इसका ऑपरेशन करा पाना आम लोगों के लिए मुश्किल होता है. ऑपरेशन इस्माइल एक विश्वस्तरीय पहचान वाली संस्था है, जो ऐसे बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन देश के चुनिंदा हॉस्पिटल में कराती है.

आगे बताया कि अंग क्षेत्र में ऐसे बच्चों की पहचान कर उसे उचित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए वैसे बच्चों को चिन्हित किया जायेगा. उन्हें आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल भेजा जायेगा. जाने आने एवं वहां ठहरने-खाना भी संस्था के तरफ से मुफ्त व्यवस्था होगी. जिस बच्चे का आपरेशन तत्काल संभव है उसे एक सप्ताह के अंदर बुलाया जायेगा. कुछ बच्चे कतिपय कारणों से जैसे साथ में मेलनुट्रिशन या जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को सर्विलेंस में रखा जायेगा. उसके उचित इलाज की जिम्मेदारी भी संस्था लेगी. सचिव सोमेश यादव ने कहा कि अभी भागलपुर जिले के दो प्रखंड नाथनगर एवं शाहकुंड के बच्चो का लक्ष्य रखा गया है. यदि प्रखंड से भी कोई बच्चे आ जायेंगे तो उन्हें भी इसमें शामिल किया जायेगा. उन दो प्रखंडों के बाद अन्य प्रखंड में भी यह कार्य चलता रहेगा. कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए सोमेश 7549738184, चंद्रकांत दत्ता 8145910270, संबित 9709001279 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

इस मौके पर दुर्गापुर आई क्यू मेडिकल कॉलेज के पेशेंट कोऑर्डिनेटर चंद्रकांता दत्ता, मीडिया प्रभारी रजनीश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें