ऑपरेशन स्माइल एवं जीवन जागृति सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 29 सितंबर को अकबरनगर खैरेहिया स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कटे होंठ व तालू के मुफ्त ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन होगा. उक्त जानकारी शुक्रवार को पटल बाबू रोड स्थित एक निजी होटल में सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ अजय सिंह ने संवाददाताओं को दी.
आगे बताया कि अंग क्षेत्र में ऐसे बच्चों की पहचान कर उसे उचित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए वैसे बच्चों को चिन्हित किया जायेगा. उन्हें आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल भेजा जायेगा. जाने आने एवं वहां ठहरने-खाना भी संस्था के तरफ से मुफ्त व्यवस्था होगी. जिस बच्चे का आपरेशन तत्काल संभव है उसे एक सप्ताह के अंदर बुलाया जायेगा. कुछ बच्चे कतिपय कारणों से जैसे साथ में मेलनुट्रिशन या जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को सर्विलेंस में रखा जायेगा. उसके उचित इलाज की जिम्मेदारी भी संस्था लेगी. सचिव सोमेश यादव ने कहा कि अभी भागलपुर जिले के दो प्रखंड नाथनगर एवं शाहकुंड के बच्चो का लक्ष्य रखा गया है. यदि प्रखंड से भी कोई बच्चे आ जायेंगे तो उन्हें भी इसमें शामिल किया जायेगा. उन दो प्रखंडों के बाद अन्य प्रखंड में भी यह कार्य चलता रहेगा. कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए सोमेश 7549738184, चंद्रकांत दत्ता 8145910270, संबित 9709001279 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
इस मौके पर दुर्गापुर आई क्यू मेडिकल कॉलेज के पेशेंट कोऑर्डिनेटर चंद्रकांता दत्ता, मीडिया प्रभारी रजनीश आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है