वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडू टोला में तैनात सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और कर्मियों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात लगभग नौ बजे तेल फॉल घाट के नजदीक नेपाल की तरफ से दो व्यक्तियों को एक भैंस और उसके एक बच्चे के साथ आते देखा. जिसे जवानों के ललकारने के बाद तस्करों को मवेशी के साथ हिरासत में लेते हुए शुक्रवार को वाल्मीकिनगर थाना को सुपुर्द कर दिया. पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिला के निचलौल अमड़ा निवासी कयामत अली तथा वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र झंडू टोला निवासी रामाश्रय राम के रूप में की गयी है. दोनों आरोपियों और जब्त मवेशी को वाल्मीकिनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 90/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है