वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में फर्जी तरीके से राशन कार्ड पर हर महीने अनाज उठाने का मामला प्रकाश में आया है. जिस राशन कार्ड को निरस्त करने के लिए उपभोक्ता की तरफ से सरेंडर करते हुए एसडीओ ऑफिस में जमा किया गया था, उस राशन कार्ड पर लगभग तीन साल से कई अन्य व्यक्ति का नाम जोड़ अंगूठा का निशान लगा हर महीने डीलर अनाज उठा रहे हैं. मामला वार्ड नंबर 29 से जुड़ा है. पार्षद सनत कुमार के खुलासे के बाद एसडीओ ऑफिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड के तीन लोग कोरोना काल के दौरान राशन कार्ड सरेंडर किया था. गलत तरीके से राशन कार्ड बना दिया गया था. एसडीओ ऑफिस में कार्ड काे जमा किया गया था. तीन साल बाद पता चला है कि माड़ीपुर इलाके के एक डीलर सरेंडर किये गये तीनों राशन कार्ड में एक से दो अतिरक्त व्यक्ति का नाम जोड़ अंगूठा का निशान लेते हुए हर महीने राशन उठा रहे हैं. पार्षद ने कहा कि इस तरह का खेल बिना एसडीओ ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत संभव नहीं है. तगड़ी सांठगांठ का नतीजा है कि जिस राशन कार्ड को निरस्त करने के लिए सरेंडर किया गया, उस पर लगातार तब से अब तक हर महीने अनाज उठ रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी जांच कर उच्चस्तरीय कार्रवाई की मांग की है. कहा कि वे खुद जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले की साक्ष्य के साथ लिखित शिकायत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है