12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों का धरना समाप्त

42 किलो मीटर तक मशाल के साथ किया पैदल मार्च

आज लौटेंगे काम पर स्वास्थ्य भवन से सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक निकाली रैली 42 किलो मीटर तक मशाल के साथ किया पैदल मार्च डॉक्टरों की रैली में आमजन भी हुए शामिल कोलकाता. आरजी कर मामले में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को साल्टलेक के स्वास्थ्य भवन से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय तक रैली निकाली. जूनियर डॉक्टरों की इस रैली में सीनियर चिकित्सकों के साथ आम लोग ने भी हिस्सा लिया. रैली में शामिल लोगों के स्वास्थ्य भवन से सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक 42 किलो मीटर की दूरी पैदल तय की. रैली दोपहर तीन बजे से शुरू हुई थी. इसके बाद जूनियर डॉक्टर्स अपने-अपने मेडिकल कॉलेज लौट गये. बता दें कि पीड़िता का शव नौ अगस्त की सुबह आरजी कर में बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. पिछले 41 दिनों से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे. वहीं, स्वास्थ्य सचिव सह स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (डीएमई) और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस), स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को हटाये जाने की मांग पर जूनियर डॉक्टर 11 दिनों तक स्वास्थ्य भवन के सामने धरना पर थे. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा अधिकतर मांगें मान लिये जाने के बाद आरजी कर घटना के विरोध में शुक्रवार को उक्त रैली निकाली गयी. वहीं, पिछले 41 दिन से प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वे अपना आंदोलन आंशिक रूप से खत्म कर शनिवार से काम पर लौटेंगे. फिलहाल जूनियर डॉक्टर आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं में लौट रहे हैं. सीबीआइ जांच को जल्द पूरा करने व पीड़िता को न्याय दिलाये जाने की मांग पर डॉक्टरों ने यह रैली निकाली. बता दें कि धरना स्थल से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित है. लेकिन रैली साइंस सिटी होती हुई सीजीओ कांप्लेक्स पहुंची. प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के नेता डॉ अनिकेत महतो ने बताया कि यदि हमें दिये गये आश्वासन और वादे पूरे नहीं किये जाते हैं, तो हम फिर से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. जूनियर डॉक्टरों की रैली में अभिनेत्री उषासी चक्रवर्ती, रूपा भट्टाचार्य, थिएटर कलाकार सौरव पालोधी सहित अन्य विशिष्ट लोग भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें