हरिहरगंज. प्रखंड क्षेत्र के लंगुराहा गांव में डायरिया से करीब दर्जनभर लोग आक्रांत हैं. पीड़ितों में सतेंद्र यादव, महेंद्र प्रजापति, अलख यादव, रविंद्र यादव सहित अन्य घरों के महिला-पुरुष शामिल हैं. इसकी सूचना के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को गांव पहुंची. लोगों के बीच ओआरएस के पैकेट, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया. साथ ही पानी उबालकर पीने, ताजा भोजन करने और घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की सलाह दी. वहीं विशेष परिस्थिति में एंबुलेंस के लिए 108 पर कॉल कर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराने की बात कही गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है.
वन कर्मियों ने बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ा
छतरपुर. थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव के समीप बांकी नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर को वनकर्मियों ने पकड़ा. इसकी जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि बीती रात्रि सूचना के आधार पर बांकी नदी से बालू का उठाव करते दो बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर को जब्त कर वन कार्यालय लाया जा रहा था. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा विरोध करने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद अंचलाधिकारी आशीष कुमार साहू और पुलिस के सहयोग से दोनों ट्रैक्टरों को वन कार्यालय लाया गया. वहीं शनिवार को ट्रैक्टर मालिक और अज्ञात चालक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है