सिमडेगा.
कुरडेग में भाजपा की बैठक मंडल अध्यक्ष सकलराम बड़ाइक व केरसई में मंडल अध्यक्ष मानकीलाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री सह सिमडेगा विस प्रवासी रंजन पटेल व पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव शामिल उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिमडेगा जिले के दोनों विधानसभा में परिवर्तन रथयात्रा ऐतिहासिक होगी. इसकी तैयारी के निमित्त सभी मंडलों में बैठक कर ली गयी है. कार्यकर्ता उत्साहित हैं व झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए कृत संकल्प हैं. रंजन पटेल ने कहा कि झारखंड की जनता भ्रष्ट सरकार से तंग हो चुकी है. आने वाले विस चुनाव में झारखंड में भाजपा की सरकार व सिमडेगा में भाजपा का विधायक होगा. इसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर प्रत्येक वोटर तक पहुंच कर यह सुनिश्चित करना है कि वो पोलिंग बूथ तक पहुंचे और हमारा एक एक वोटर मतदान करें. सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के निमित आप सब तैयारी में जुट जायें. परिवर्तन यात्रा के दौरान पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन कुरडेग में होने वाला है. धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री रवींद्र शर्मा ने किया. बैठक में राम चंद्र साय, कामेश्वर साय, अनुज श्रीवास्तव, रामविलास राणा, कैलाश मेहर, सुधीर मांझी, बसंत गुप्ता, गणेश राम यादव, सीताराम पासी, लालू यादव, नितेश सिंह, लक्ष्मी देवी, नंदकुमार यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है