22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के खुदरा गांव में टेंट पंडाल में काम कर रहे एक मजदूर की बिजली करेंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मृतक बढ़ागांव का धर्मेंद्र राम बताया गया है

नुआंव. शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के खुदरा गांव में टेंट पंडाल में काम कर रहे एक मजदूर की बिजली करेंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मृतक बढ़ागांव का धर्मेंद्र राम बताया गया है. जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र अपने बेटे सरोज कुमार, मामा सदन राम के साथ नुआंव के एक टेंट हाउस के संवेदक के साथ खुदरा गांव में पंडाल लगाने के लिए गया था. इसी दौरान करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे सरोज ने बताया पापा लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर बिजली का काम कर रहे थे, इसी दौरान वह बिजली करेंट का झटका खाकर जमीन पर नीचे गिर पड़े और मुंह से झाग निकलने लगा. हमलोगों ने तुरंत घरेलू नुस्खा राख से मालिश करनी शुरू कर दी, किंतु पापा ने दम तोड़ दिया. वहीं, मृतक के मामा सदन राम ने बताया कि वह भांजे के साथ काम कर रहे थे. धर्मेंद्र सामान लाने के लिए उन्हें सीढ़ी से कुछ दूर भेजा, अभी सामान ला ही रहे थे कि अचानक वह नीचे गिरकर छटपटाने लगे. इसके बाद आनन-फानन में जिनके घर पंडाल लग रहा था उनकी स्कॉर्पियो से नुआंव प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. टेंट हाउस के मालिक द्वारा हम लोगों को शव के साथ घर पर छोड़ा गया. वहीं, बढ़ागांव के अनिल तिवारी ने कहा मृतक धर्मेंद्र ठेला चला व मजदूरी करके किसी तरह अपने दो बेटे व दो बेटियों की परवरिश कर रहा था. उसकी मौत से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. धर्मेंद्र के गांव वालों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. परिजनों द्वारा अभी किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें