मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के आंबेडकर पार्क के पीछे कुछ लोगों द्वारा बनाये गये अवैध स्टैंड को मोहनिया पुलिस द्वारा शुक्रवार को हटवा दिया गया, जहां स्टैंड में खड़े सभी इ-रिक्शा व ऑटो को बल पूर्वक हटाया गया. इसके बाद काफी हद तक जाम की समस्या से भी लोगों का निजात मिलती दिखने लगी है. मालूम हो कि शहर के आंबेडकर पार्क के पीछे अवैध तरीके से स्टैंड बनाकर अवैध वसूली की जा रही थी, जिसको लेकर प्रभात खबर द्वारा शुक्रवार को अवैध स्टैंड बना कर वाहनों से खुलेआम हो रही है वसूली शीर्षक से तस्वीर सहित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके आलोक में शुक्रवार को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बाद आंबेडकर पार्क के पीछे बने अवैध स्टैंड पर पहुंचकर अवैध तरीके से खड़े किये गये सभी इ-रिक्शा व ऑटो को हटवाया गया. इसके बाद जाम की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो गयी है. # अवैध स्टैंड बना की जा रही थी अवैध वसूली मोहनिया आंबेडकर पार्क के पीछे अवैध तरीके से स्टैंड बनाकर अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा इ-रिक्शा व ऑटो चालकों से वसूली की जा रही थी. सहां प्रतिदिन करीब 60 से 70 वाहनों से प्रतिदिन 20 रुपये की दर से वसूली की जा रही थी, जिसको लेकर नगर पंचायत अपने-आप को अंजान बन रही थी. इधर, अवैध स्टैंड बना अवैध वसूली करने को लेकर प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित के बाद कार्रवाई की गयी. # क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया स्टैंड बना अवैध तरीके से वसूली करने की शिकायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि द्वारा की गयी. इसके आलोक में पुलिस बल द्वारा पहुंचकर वहा से वाहनों को हटवा दिया गया है. # क्या कहते हैं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इस संबंध में मोहनिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा स्टैंड बना कर अवैध वसूली की जा रही थी, जिस मामले में प्रभात खबर द्वारा खबर प्रकाशित के बाद पुलिस को तत्काल अवैध स्टैंड हटवाने के लिए कहा गया. इसके बाद पुलिस बल द्वारा अवैध स्टैंड हटा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है