22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : टिकारी व गोह थाने में दर्ज दो मामलों को एनआइए ने किया था टेकओवर

Gaya News : भाकपा-माओवादी संगठन से सांठगांठ व फंडिंग से संबंधित मामलों में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर पर गुरुवार को लगातार 20 घंटों तक छापेमारी करने के बाद एनआइए के अधिकारी लौट गये हैं.

गया. भाकपा-माओवादी संगठन से सांठगांठ व फंडिंग से संबंधित मामलों में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर पर गुरुवार को लगातार 20 घंटों तक छापेमारी करने के बाद एनआइए के अधिकारी लौट गये हैं. लेकिन, जल्द ही मनोरमा देवी व उनके बेटे राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव सहित उनके वैसे करीबी को एनआइए नोटिस भेज कर बुलायेगी, जिनके-जिनके लाइसेंसी हथियार मनोरमा देवी के घर से बरामद हुए हैं. एनआइए सहित गया पुलिस को यह भी पता चला है कि इसमें एक ऐसा लाइसेंसधारी व्यक्ति है, जो टिकारी अनुमंडल का रहनेवाला है और वह केंद्रीय फोर्स में जॉब कर चुका है. साथ ही एक हत्या के एक मामले में कोर्ट से सजायाफ्ता भी है. एनआइए अब यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मनोरमा देवी व उनके दो बेटों व बेटी के नाम से कितने लाइसेंस निर्गत हैं. साथ ही मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के नाम से कितने लाइसेंस निर्गत था और उनकी मौत होने के बाद उन हथियारों का क्या हुआ. हालांकि, गुरुवार की देर रात छापेमारी समाप्त होने के बाद एनआइए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है, उस प्रेस विज्ञप्ति ने 2023 में गया जिले के टिकारी व औरंगाबाद जिले के गाेह थाने में माओवादी घटनाओं से संबंधित दो केसों का जिक्र किया है. उन दोनों केसों को एनआइए ने 31 अगस्त 2023 को टेकओवर कर लिया था. इसी मामले की जांच के क्रम में जिन-जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

टिकारी व गोह थाने में दर्ज हुए कांडों को बेस बना कर एनआइए कर रही घेराबंदी

सात अगस्त 2023 को औरंगाबाद जिले के गोह थाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी नहर से पेमा गांव जानेवाले रास्ते में एक बाइक पर सवार भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़े कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार-मनिहारी गांव के रहनेवाले प्रकाश नारायण रॉय उर्फ बच्चा रॉय के बेटे रोहित रॉय उर्फ प्रकाश और गया जिले के कोंच थाने के पकड़ी गांव के रहनेवाले मधेश्वर यादव के बेटे प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया था. रोहित रॉय के पास से बिना रजिस्ट्रेशन की एक बाइक, जापान का बना हुआ एक देसी सिक्सर व तीन कारतूस, एक बैग 92 पेज, 100 पन्नों वाला लेवी प्राप्ति रसीद का बुकलेट जिस पर माओवादी मगध जोनल सांगठिनक कमेटी लिखा हुआ, मतदाना पहचान पत्र और गिरफ्तार प्रमोद यादव के पास से लोडेड कट्टा व 12 कारतूस बरामद किया गया था. पूछताछ में रोहित अपना वर्तमान पता उतर प्रदेश के चंदौली जिले के सैय्यद रजा थाने के बगही-कुभ्भापुर गांव बताया और प्रमोद यादव ने अपना वर्तमान पता औरंगाबाद जिले के बंदेया थाने के सोसुना गांव बताया. दोनों ने बताया था कि आठ जून 2023 की रात में औरंगाबाद जिले के गोह थाने मही गांव के बधार में भाकपा-माओवादी संगठन को मजबूत करने के लिए ईंट-संचालकों व ठेकेदारों से लेवी वसूलने को लेकर औरंगाबाद जिले के उपहारा थाने के बुधईखुर्द गांव के रहनेवाले करीमन यादव, गया जिले के अलीपुर थाने के अगार गांव के रहनेवाले अंकुश उर्फ अनिल यादव, औरंगाबाद जिले के बंदेया थाने के सिमरहुआ गांव के रहनेवाले अनिल यादव, कोंच थाने के बिजहरी गांव के रहनेवाले अनिल यादव, कोंच थाने के नेवधी गांव के रहनेवाले बीहड़ यादव, कोंच थाने के करमा गांव के रहनेवाले जितेंद्र यादव, मनीष श्रीवास्तव उर्फ मनीष आजाद, श्रीनिवास उर्फ मास्टर, प्रेम भूइंया उर्फ अभ्यास, लालदीप, प्रमोद मिश्रा, संदीप, विवके, अजीत दा, जसपाल दा, जनक उर्फ कौशल, राजिंद्र उर्फ डीएफओ व विनोद शंकर के साथ घंटों बैठक हुई थी और इस बैठक को अंतिम रूप देने के लिए 15 अगस्त 2023 को औरंगाबाद जिले के बंदेया थाने के सोसुना गांव में भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़े सक्रिय सदस्यों के साथ प्रमोद यादव के घर पर बैठक होनी थी. उसी बैठक में हथियार, गोली व लेवी वसूलने के लिए नक्सली बुकलेट को लेकर सोसुना जा रहे थे.

10 अगस्त 2023 को टिकारी डीएसपी के बयान पर दर्ज हुआ था केस, प्रमोद मिश्रा हुए थे गिरफ्तार

गोह थाना इलाके में कार्रवाई के तीन दिनों के बाद यानी नौ अगस्त 2023 की रात को तत्कालीन टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, दारोगा विजय कुमार, प्रशिक्षु दारोगा अजय कुमार पासवान व सत्यम कुमार की मौजूदगी में हुड़राही गांव में छापेमारी की गयी थी. उस दौरान हड़राही गांव में विनोद मिश्रा के घर से भाकपा-माओवादी संगठन के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा व उनके सहयोगी सब जोनल कमांडर अनिल यादव उर्फ अंकुश उर्फ लवकुश को 3900 रुपये, नक्सली साहित्य, नक्सली संगठन को मजबूत करने के संबंधित चार पत्र, दस्तक नामक एक किताब, चार मेमोरी कार्ड व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के बयान पर टिकारी थाने में यूएपीए एक्ट की धारा 18 व 20 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी टिकारी थाना कांड संख्या 480/23 दर्ज किया था.

30 अगस्त को जारी हुआ आदेश

भाकपा-माओवादी संगठन को और मजबूत करने के दृष्टिकोण से सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध औरंगाबाद जिले के गोह थाना और गया जिले के टिकारी थाना इलाके में हुई कार्रवाई में दर्ज गोह थाना कांड संख्या 271/23 और टिकारी थाना कांड संख्या 480/23 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव विपुल आलोक ने 30 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया गया कि गोह थाना कांड संख्या 271/23 और टिकारी थाना कांड संख्या 480/23 को एनआइए टेकओवर करे और इस आदेश से संबंधित कॉपी बिहार के मुख्य सचिव व डीजीपी को भेज दिया. इन्हीं दोनों कांडों को लेकर एनआइए के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि दोनों केसों को टेकओवर करने के बाद फरवरी 2024 में रोहित रॉय व प्रमोद यादव के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. जांच में पाया गया है कि रोहित रॉय व प्रमोद यादव अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में माओवादी के खत्म हो रहे आंदोलन को पुनर्जीवित करने और इसकी हिंसक राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में अबतक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एनआइए ने मार्च 2024 में भाकपा-माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्रा व अनिल यादव उर्फ अंकुश के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है. जुलाई में अपने दूसरे पूरक आरोपपत्र में एनआइए ने एक अन्य आरोपित अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप का नाम लिया था. इसी मामले में आगे की जांच जारी है और उसी क्रम में बिहार के गया व भभुआ इलाके में छापेमारी हुई.

घर से जो भी पैसे मिले हैं, उससे संबंधित दस्तावेज हैं : मनोरमा

मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी ने बताया कि उनके घर से जो भी पैसे मिले हैं, उससे संबंधित उनके पास दस्तावेज हैं. लेबर पेमेंट व ठेकेदारी कार्य को लेकर पैसा अपने घर में रखे हुए थे. मनोरमा देवी ने बताया कि उनके घर से कितने रुपये एनआइए को मिले हैं, अधिकारियों ने खुद गिना है. लेकिन, रुपये कितने थे, इस बारे में अधिकारियों ने उन्हें नहीं बताया है. मनोरमा देवी ने बताया कि उनके घर से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घर से हथियारों के जब्त होने के सवाल पर मनोरमा देवी ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. उनके घर से जितने भी हथियार मिले हैं, उससे संबंधित लोगों के हथियारों के कागजात थे. सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अपनी तरफ से एनआइए को हर प्रकार से सहयोग किया है. साथ ही उनके द्वारा बनायी गयी जब्ती सूची पर भी हस्ताक्षर किया है. लेकिन, जब्ती सूची में उन्होंने क्या लिखा है, उसे पढ़ा नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें