बिक्रमगंज. बिक्रमगंज नटवार रोड पर धनगाई काली मंदिर के सामने गुरुवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी पहचान बहुआरा गांव निवासी खैराभूधार पंचायत की पूर्व उपमुखिया कमलावती कुंवर के 35 वर्षीय पुत्र राजन सिंह के रूप में की गयी. अपर थानाध्यक्ष दीपक साह ने बताया कि राजन सिंह गांव के ही एक व्यक्ति के पुत्र की जन्मदिन पार्टी मना कर बिक्रमगंज से बाइक से अपने गांव बहुआरा लौट रहे थे. इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को उठाया और परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. बहुआरा निवासी अधिवक्ता दिनेश सिंह ने बताया कि राजन की माता खैराभूधार पंचायत की पूर्व उपमुखिया हैं. पिता भोला सिंह के साथ-साथ इनके बड़े भाई की भी पहले ही मृत्यु हो चुकी है. परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट गया है. राजन की एक छोटी सी बेटी है, जो अपने पापा को ढूंढ़ रही है. उसे क्या पता है कि अब उसके पापा का साथ हमेशा-हमेशा के लिए छूट चुका है. राजन का एक छोटा भाई है, जिसके कंधों पर अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गयी है. अधिवक्ता ने बताया कि राजन सिंह एक सामाजिक युवा थे और उनके अचानक चले जाने से गांव के लोगों में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है