25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : डीएम ने की राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा

Begusarai News : जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बेगूसराय जिला में प्रस्तावित आगामी राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की.

बेगूसराय. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बेगूसराय जिला में प्रस्तावित आगामी राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ऐश्वर्य कश्यप, कबड्डी संघ के प्रतिनिधि श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, ताइक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार, क्रिकेट संघ से मृत्युंजय कुमार विरेश, हैण्डबॉल संघ से बाबुल कुमार, वॉलीबॉल खिलाड़ी कृष्ण कुमार सरली, फुटबॉल संघ से चिरंजीव ठाकुर, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, गौरव कुमार, विश्वजीत कुमार, कन्हैया भारद्वाज आदि मौजूद थे. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा से आगामी राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 (वॉलीबॉल बालक-17, फुटबॉल बालक-17, ताइक्वांडो बालिका-14, 17, 19, कबड्डी बालक-14, हैण्डबॉल बालक-17, क्रिकेट बालक-17) की तैयारियों की अद्यतन स्थिति के संबंध में पृच्छा की तथा निदेशित किया कि प्रतियोगिता के सफल आय़ोजन हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में जिले में प्रस्तावित आगामी राज्यस्तरीय बालक-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 23-27 सितंबर 2024 के दौरान गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही समीक्षोपरांत उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए ओमर बालिका 2 विद्यालय, विष्णुपुर एवं बीपी 2 विद्यालय, बेगूसराय में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 600 प्रतिभागियों के आवासन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक के क्रम में उन्होंने आवासन परिसर में ही सभी प्रतिभागियों के लिए खान-पान, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ वहां उपलब्ध सभी शौचालयों एवं परिसर आदि की प्रतिदिन दो-दो बार सफाई करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आवश्यकतानुसार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करने, आयोजन के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन करने आदि का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें