18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : स्मार्ट मीटर लगाने गये कनीय अभियंता व कर्मियों के साथ मारपीट

Aurangabad News: पुलिस की उपस्थिति में बिजली कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, प्राथमिकी दर्ज

अंबा. स्मार्ट मीटर लगाने गये बिजली आपूर्ति प्रशाखा कुटुंबा के कनीय अभियंता प्रिय कंचन कुमार निराला व कर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा जेई व विभागीय कर्मियों के साथ मारपीट करने का भी मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर कनीय अभियंता ने कुटुंबा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज पंचायत अंतर्गत खुशिहालपुर गांव का है. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने खुशिहालपुर गांव पहुंची थी. वहां ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध की सूचना कर्मियों ने जेई को दी. जेई प्रिया कंचन कुमार निराला घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. थानाध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में जेई ने बताया कि उक्त गांव में लगभग 10 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. घटना के बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने उक्त गांव का कनेक्शन छुड़ा दिया. जेई ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह द्वारा शुक्रवार को पुलिस बल मुहैया करने पर जेई व विभाग से जुड़े अन्य कर्मी पुणः उक्त गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे. पुलिस के समक्ष भी आक्रोशित ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए जेई व कर्मियों पर हमला बोल दिया, इस घटना में जेई के साथ विभाग के कर्मचारी जख्मी हुए हैं. कुछ देर तक तो पुलिस मूक दर्शक बनी रही. फिर बाद में पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

प्राथमिकी में आठ लोग बने आरोपित

मामले को लेकर कनीय अभियंता ने प्राथमिक दर्ज कराते हुए आठ लोगों को नामजद करार दिया है. जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उसमें खुशिहालपुर गांव निवासी संजय मेहता, बाबूलाल मेहता, दिलकेश मेहता, मुन्ना मेहता, बाबूलाल मेहता, चंदन मेहता, सिनेश मेहता व अनिल मेहता का नाम शामिल है. इनके अलावा अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जेई ने बतया कि गुरुवार को मानवबल दीपक कुमार, ओम प्रकाश यादव, दक्ष खलासी कमलेश राम व इन्टील स्मॉट एजेंसी के जोनल मैनेजर पुरुषोतम कुमार कुमार के साथ उक्त गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करने गए थे, जहां उक्त ग्रामीणों ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया. इस कार्य के लिए दूसरे दिन पुलिस से सहयोग ली गयी. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही उक्त सभी लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना का अंजाम दिया.

ग्रामीणों ने जेई व बिजली विभाग के कर्मियों पर लगाये कई आरोप

घटना को लेकर जहां एक और विभागीय स्तर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी जेई एवं बिजली विभाग के कर्मियों पर कई आरोप लगाया है. खुशहालपुर के ग्रामीण अब एकजुट होकर आंदोलन की मुड में है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मी पुरुषों की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहे थे तथा स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में पैसे की वसूली की जा रही थी. घर में लगे पुराने मीटर को हथौड़ी से तोड़ा जा रहा था. मना करने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी गयी. ग्रामीणों का कहना था कि हम सभी ने महाराजगंज पंचायत के वार्ड संख्या एक से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करने का अनुरोध किया तो जेई भड़क गए और केस करने की धमकी देने लगे. ग्रामीणों ने इस बाबत कार्रवाई के लिए कुटुंबा थाना में आवेदन देने की बात भी बताया है. आवेदन में संजय कुमार मेहता, इंदु देवी, चंद्रावती देवी, वीरेंद्र मेहता, बालकेश मेहता, दिलकश मेहता, नरेश मेहता, कृष्णा मेहता, राजकुमार मेहता, अवधेश मेहता, चंदन कुमार, शारदा देवी, संतोष मेहता, रामसुंदर मेहता, गोविंद कुमार, राजेश मेहता, सुगिया देवी, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, संगीता देवी, संध्या कुमारी, उदय मेहता, छोटू मेहता, शंकर मेहता, अमित कुमार, गीता देवी, दीपिका कुमारी, राजेंद्र मेहता, शिवनाथ मेहता, सुमित्रा देवी, विजय मेहता, रूपा कुमारी, सीताराम मेहता, गीता देवी अपना हस्ताक्षर बनाते हुए बिजली विभाग के जेई व कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जेई पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

बिजली कनेक्शन काटने पर भड़के ग्रामीणगुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने के क्रम में ग्रामीण एवं कर्मियों के बीच कहासुनी होने के बाद विभाग द्वारा पूरे गांव का बिजली डिस्कनेक्ट कर दिया गया. गांव में बिजली नहीं रहने से पूरी रात अंधेरा पसरा रहा. ग्रामीण गर्मी से परेशान रहे. जिसे लेकर पहले से ही ग्रामीणों में आक्रोश था. दूसरे दिन बिजली विभाग की टीम पुलिस लेकर पहुंच गयी. इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें