झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वच्छताकर्मी सुरक्षा शिविर लगाया गया. पंचायत भवन में अस्पताल के सीएचओ ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.उसके बाद लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गयी. अलग-अलग जगहों पर आयोजित शिविर में सीएचओ ने ग्रामीणों को बताया कि शरीर में बीमारी से बचाव के लिए सबसे पहले लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा. खान पान की सामग्री को अच्छी तरह से धोकर प्रयोग करें. भोजन करने से पहले अपने हाथों को हैंडवाॅश, साबुन से हाथों को अच्छी तरह से धोएं. इसके अलावे अपने आसपास भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा. शिविर को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरूण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के बीच स्वच्छता को लेकर क्या करना चाहिए, उसके बारे में विशेष रूप से जानकारी साझा की जाए, ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग स्वस्थ रह सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है