21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से घिरा प्रशासनिक भवन परिसर, गर्ल्स हॉस्टल व प्रोफेसर क्वार्टर में पानी घुसा

बाढ़ से घिरा प्रशासनिक भवन परिसर, गर्ल्स हॉस्टल व प्रोफेसर क्वार्टर में पानी घुसा

– टीएमबीयू के कुलपति ने अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण

– पीजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को एसएम कॉलेज के हॉस्टल में किया गया शिफ्ट

– प्रोफेसर क्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर में तीन फीट पानी लगा, सामान लेकर निकला कई परिवार

– खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी के उफान से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) परिसर की स्थिति शुक्रवार को और भी भयावह हो गयी. जलस्तर में शुक्रवार सुबह से तेज वृद्धि हुई. विवि का प्रशासनिक भवन, लालबाग स्थित पीजी गर्ल्स छात्रावास और प्रोफेसर क्वार्टर परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया. टीएमबीयू और लालबाग परिसर जलमग्न होने से लालबाग स्थित महिला छात्रावासों से छात्राओं को बाहर निकाला गया. छात्राएं व शिक्षक समेत अन्य लोग कमर व घुटने भर पानी में चलकर बाहर निकल रहे थे. कई क्वार्टर के पहले फ्लोर पर कमरों में तीन फीट पानी घुस गया. यहां रह रहे कई परिवार अपने सामान को साथ नाव के सहारे बाहर निकले. छात्राओं व शिक्षकों की सहायता के लिए टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल पहुंचे. कुलपति ने डीएसडब्ल्यू और विश्वविद्यालय इंजीनियर की टीम के साथ लालबाग में पानी में घुसकर निरीक्षण किया.

एसएम कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट हुईं 36 छात्राएं : निरीक्षण में ओबीसी महिला छात्रावास में पानी लबालब भरा हुआ था. उन्होंने छात्राओं को हॉस्टल से निकालने के लिए तुरंत इंजीनियरों को निर्देश दिये. रेस्क्यू के लिए तीन ट्रैक्टर और नाव का सहारा लिया गया. सभी छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा गया. बाढ़ की स्थिति नियंत्रित होने तक हॉस्टल की 36 छात्राओं को एसएम कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट किया गया. कुलपति ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं व आवासीय परिसर में रह रहे प्रोफेसरों के लिए बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जायेंगे. इसके लिए डीएसडब्ल्यू और विश्वविद्यालय इंजीनियर को निर्देश दिया गया है. छात्राओं के नाश्ता और भोजन का भी प्रबंध किया गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम में एसएम कॉलेज जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि जो छात्राएं घर जाना चाहती हैं वह घर चले जायें. जो रहना चाहती हैं, वे एसएम कॉलेज के हॉस्टल में शिफ्ट करें. लालबाग स्थित सभी महिला छात्रावासों में ताला लगाकर बिजली कनेक्शन को बंद कर दिया गया है. कुलपति के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सुप्रिया कुमारी व निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें