11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के प्रांगण में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

फलका. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के प्रांगण में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने किया. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग बिहार के निर्देश पर 17 से 30 सितंबर तक जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत पखवाड़ा मनाया जा रहा है. उक्त पखवाड़ा में योग्य दंपति को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित किया. साथ ही कॉपर टी, गर्भ निरोधक इंजेक्शन, गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि फलका में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा चल रहा है. इसमें परिवार नियोजन के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में कार्यरत एएनएम व आशा कार्यकर्ता द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के विषय में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है. वैसे परिवार जो इस प्रक्रिया के तहत नियोजन कराना चाहते हैं, उनका मुफ्त नियोजन किया जायेगा. साथ ही उनको सभी प्रकार की सुविधाएं एवं दवा आदि मुफ्त में दी जायेगी. शुक्रवार को करीब एक दर्जन महिलाओं ने परिवार नियोजन का लाभ उठाया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक मुस्ताक अंसारी, प्रधान लिपिक आशीष कुमार, स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, बीसीएम रंजीता कुमारी, परमानंद, रंजना रानी, मनोज कुमार, अफजल, प्रमोद आदि स्वास्थ्य कर्मी, महिला पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें