21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्रेशन में अधिक पैसा लिए जाने पर छात्राओं ने किया हंगामा

गर पंचायत मुख्यालय स्थित जय प्रभा आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरिया में शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन के निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

केसरिया. नगर पंचायत मुख्यालय स्थित जय प्रभा आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरिया में शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन के निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह, नपं इओ विनीत कुमार व नपं के मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिकू पाठक ने विद्यालय पहुंच आक्रोशित छात्राओं को शांत कराते हुए मामले की जानकारी ली. विद्यालय के 12वीं की छात्रा अदिति कुमारी, सलोनी कुमारी, दसवीं की छात्रा माही सिंह, ब्यूटी कुमारी, अमृता कुमारी, रौशनी कुमारी, संध्या कुमारी, निर्मला कुमारी,रूबी सहित अन्य का आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी एचएम अखिलेश्वर कुमार 12वीं व मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि ले रहे हैं. साथ हीं शुल्क का रसीद भी नहीं दिया जा रहा है. पूछे जाने पर डांट कर भगा दिया जाता है. छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका मंजू कुमारी पर रील बनवाने का भी आरोप लगाया. छात्राओं द्वारा प्रभारी एचएम अखिलेश्वर कुमार व शिक्षिका मंजू कुमारी के नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने व शैक्षणिक कार्य में रुचि नहीं लेने का भी मामला बताया गया. बीडीओ मनीष कुमार ने इस आरोप के अलावा विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, साफ सफाई आदि की भी जांच की. इसके बाद प्रभारी एचएम को जमकर फटकार लगायी. साथ हीं विद्यालय की व्यवस्था सुधारने को लेकर सख्त हिदायत दी. बीडीओ ने प्रभारी एचएम को निर्धारित शुल्क के साथ छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करने की बात कही, जिस पर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें