बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद ने की. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि संस्थागत प्रसव की संख्या को सभी सरकारी अस्पताल बढ़ायें. अस्पताल आनेवाली गर्भवती को बिना देखे व जांचे तुरंत रेफर करने का निर्णय नहीं है. लापरवाही भरी शिकायत मिलने पर खुद जांच करेंगे. शिकायत सही मिलेगी, तो ऑन स्पॉट कार्रवाई होगी. संस्थागत प्रसव के दौरान सामान्य प्रसव पर विशेष ध्यान दें. जरूरत पड़ने पर शल्यक्रिया का सहारा लें. डॉ प्रसाद ने कहा कि नियमित टीकाकरण को लेकर भी किसी नवजात को परेशानी नहीं हो. इसका ध्यान सभी एमओ आइसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) व स्वास्थ्यकर्मी ध्यान रखेंगे. इसके अलावा अस्पताल आनेवाले मरीजों को बिना सेवा प्रदान किये वापस नहीं भेजे. जिले के सभी कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण लगातार सीएस कार्यालय की टीम करेगी. कुपोषित बच्चों को क्षेत्र से केंद्र में अभिभावकों को सलाह देकर लाये. उपचार का विशेष ध्यान रखें. बड़ी परेशानी लेकर किसी भी सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर में आनेवाले मरीजों को जरूरत के अनुसार सदर अस्पताल रेफर करें. संचालन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने किया.
स्वास्थ्य सेवा के बदले किसी को ना दें राशि : डॉ अरविंद
डॉ अरविंद ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी या सब सेंटर से रेफर होकर सदर अस्पताल आने पर परेशान नहीं हो. मरीज को किसी तरह की परेशानी हो रही है. चिकित्सक से मिलने या स्वास्थ्य सेवा में देर रही है, तो उपाधीक्षक कार्यालय में संपर्क करे. मरीज से जुड़ी सभी तरह की परेशानी का हल किया जायेगा. यह भी ध्यान रखें कि प्रसव के दौरान या इसके बाद किसी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा डरा या धमका कर पैसे की मांग की जाती है, तो पैसे नहीं दे. घबराये नहीं. उपाधीक्षक कार्यालय को सूचित करे. संबंधित स्वास्थ्यकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर चिकित्सक व स्वासथ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है