18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को ले डीसी ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग

Giridih News: डीसी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आप लोग अपने दायित्वों को ठीक से समझ लें एवं तदनुसार कार्य करें. इसके अलावा डीसी ने सभी पेट्रोलिंग, जोनल मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर साफ सफाई, प्रकाश, शौचालय, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया गया.

डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने लिए स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी को ब्रीफ किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीसी ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने जिले में दिनांक 21 एवं 22 सितंबर 2024 को होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य संबंधित के साथ विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया. डीसी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आप लोग अपने दायित्वों को ठीक से समझ लें एवं तदनुसार कार्य करें. इसके अलावा डीसी ने सभी पेट्रोलिंग, जोनल मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर साफ सफाई, प्रकाश, शौचालय, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि आप सभी परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन एवं एसओपी को ठीक से समझ लें. कहा कि परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए आयोग के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में लाइव, सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर लगाया जा रहा है, सभी केंद्रों पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी.

परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित सामग्रियों को लेकर जाने पर रहेगा प्रतिबंध

डीसी ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर सहित अन्य प्रतिबंधित गैजेट्स को ले जाने पर रोक रहेगा. सभी संबंधित अधिकारी इसका सख्ती से अनुपालन करेंगे. इसके अलावा परीक्षा कक्ष में वीक्षकों का यह दायित्व होगा कि परीक्षार्थियों के एब्नॉर्मल एक्टिविटी पर नजर रखेंगे. कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा को संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है. इसके अलावा डीसी ने बताया कि दिनांक 21.09.24 तथा दिनांक 22.09.24 को पूर्वाहन 08:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तीन पालियों में जिला मुख्यालय स्थित 19 तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली 08:30 से 10:30 बजे, द्वितीय पाली 11:30 से 01:30 बजे तथा तृतीय पाली 03:00 बजे से 05:00 बजे तक संचालित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें