ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में शुक्रवार को सहिया की मोबाइल एकेडमी व किलकारी कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिले से पहुंचे प्रशिक्षक विद्यानंद प्रसाद व कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने उपस्थित सहिया को कुशल विकास के तहत विशेष जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किलकारी कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को इस बात को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाना है कि क्षेत्र में कोई भी चिकित्सा सलाह अगर किसी भी महिला को दी जाती है तो इसका प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने के तौर पर करें. साथ ही साथ पोर्टल के आधार पर उसका रजिस्टर भी होना अनिवार्य है, ताकि प्रशिक्षक की जानकारी जिले को उपलब्ध करायी जा सके. श्री सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत जो भी बिंदु पर अगर आप सभी को मामले की जानकारी दी जाती है, तो उसका व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कर आगे की रणनीति बनाने पर सहमति बनायी जाये, ताकि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है