हुगली. वेतन नहीं मिलने से नाराज अस्थायी कर्मचारियों ने शुक्रवार को हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कई बार नगरपालिका चेयरमैन से वेतन भुगतान की मांग की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बता दें कि नगरपालिका में दो हजार से अधिक अस्थायी कर्मचारी कार्यरत हैं. मनीमा यास्मीन ने बताया कि दुर्गा पूजा नजदीक आ गयी है. बच्चों के लिए कपड़े खरीदने होंगे. लेकिन हमें वेतन नहीं मिला है. हमें कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता. गत वर्ष दुर्गा पूजा, काली पूजा और जगद्धात्री पूजा के दौरान नदी से मूर्तियां उठाने वाले कर्मचारियों एक साल बाद भी मेहनताना नहीं मिला. हमारी मांग है कि सभी विभागों में वेतन समय पर दिया जाए और बोनस पूजा से पहले मिले. प्रदर्शनकारियों ने कुछ समय के लिए नगरपालिका चेयरमैन के कार्यालय की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है