30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया में भी झारखंड से लगी सीमा बंद, नहीं आ पा रहे मालवाहन

इससे झारखंड से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में मालवाहनों की कतार लग गयी है.

पुरुलिया. राज्य की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गुरुवार रात से ही जिला में झारखंड से लगी सीमा पर पुलिस की सख्त नाकेबंदी कर दी गयी है. चेकपोस्ट पर झारखंड से माल लेकर आये वाहनों को पुरुलिया में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है. इससे झारखंड से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में मालवाहनों की कतार लग गयी है. इन ट्रकों व लॉरियों के चालक काफी परेशान हैं. ध्यान रहे कि पुरुलिया जिले में झारखंड से लगे 13 से ज्यादा सीमावर्ती चेकपोस्ट हैं. इन चेकपोस्टों पर झारखंड की ओर से आ रहे मालवाहनों को रोक या लौटा दिया जा रहा है. चेकपोस्टों पर सैकड़ों ट्रक खड़े हो गये हैं. हांलांकि यात्री वाहनों की आवाजाही हो रही है. बोकारो से टाटा कारखाने के लिए लोहे के पाइप लेकर आये ट्रक चालक जयप्रकाश गिरि ने बताया कि सीमा पर उन्हें रोक दिया गया है. इसी तरह रांची से कच्चा माल लेकर आसनसोल जा रहे चालक तेज नारायण सिंह को भी सीमा पर रोक दिया गया है. कच्चे माल में सब्जियां हैं. जल्द ट्रक को नहीं आने दिया गया, तो सब्जियां खराब हो जायेंगी. सीमा पर ऐसे ही मालवाहनों की लंबी कतार लग गयी है. चालकों की शिकायत है कि गतिरोध से उन्हें पहले ही अवगत करा दिया गया होता, ट्रक या लॉरी लेकर आते ही नहीं. ट्रक मालिकों को भी लाखों का नुकसान हो रहा है. अग्रिम सूचना दिये बगैर राज्य सरकार या पुलिस प्रशासन के इस कदम से ट्रक मालिकों व चालकों में भारी नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें