16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कार में मिली 41 कार्टन अंग्रेजी शराब

शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अगमकुआं थाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी तीन कार से 41 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है.

प्रतिनिधि, पटना सिटी

शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अगमकुआं थाना पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी तीन कार से 41 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम ने पुरानी बाइपास रोड में कुम्हरार तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी तीन कार की तलाशी ली, तब तीनों में रखे 41 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गयी शराब 355.96 लीटर है. कार्टन पर यूपी का टैग लगा है. पुलिस जब्त शराब व कार के नंबर के आधार पर तस्कर को तलाश रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक हो सकती है. पुलिस जब्त शराब मामले में घटना से जुड़ी हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब और कार के नंबर के आधार पर तस्कर की तलाश हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें