12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : वाशिंग सेंटर में काम करने वाले युवक की दोस्तों ने पीट-पीट कर की हत्या

शास्त्रीनगर थाने की राजेश्वर कॉलोनी में गुरुवार की देर रात युवक का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि दोस्तों ने ही ईंट और बांस से पीट-पीट कर उसकी हत्या की है.

संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने की राजेश्वर कॉलोनी में गुरुवार की देर रात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर सचिवालय एएसपी व थानाध्यक्ष पहुंचे. इसके बाद जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंच गयी. घंटों जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान दीघा-आशियाना रोड के रामनगरी का ही रहने वाले अभय उर्फ पलटन उर्फ जुगनू के रूप में हुई है. वह मूलरूप से आरा का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार अभय के दोस्तों ने ही ईंट और बांस से पीट-पीट कर उसकी हत्या की है. अभय मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक वॉशिंग सेंटर में काम करता था. उसके पिता बजरंगी ठाकुर गार्ड हैं. बजरंगी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि अभय गुरुवार की शाम चार बजे बाइक से दोस्त रवि के साथ निकला था. घटनास्थल से एफएसल की टीम साक्ष्य एकत्र किया है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार वाले शव को अपने साथ ले गये. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

दोस्तों के साथ वाशिंग सेंटर से घर जाने के लिए निकला था अभय

थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह घर से काम पर गया था. वहां से काम खत्म करकुछ दोस्तों के साथ वापस घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं हत्या उसके कुछ साथियों ने की है. उसकी पहचान कर ली गयी है व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभय के पॉकेट से चार्जर मिला है. उन्होंने बताया कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं. सिर पर चोट के कारण उसकी मौत हो गयी है.

आर-15 बाइक से अपने दोस्त रवि के साथ दिखा

सूत्रों की मानें, तो गुरुवार की रात 10 बजे तक वह आर-15 बाइक से दोस्त रवि के साथ दिखा था. आशंका है कि लेन-देन के विवाद में ही उसके दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभय की हत्या कर दी. रवि फरार चल रहा है. उसके घर पर भी पुलिस छापेमारी की है. पुलिस ने घटनास्थल के पास का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला है. हालांकि, अंधेरा होने से बहुत कुछ साफ नहीं दिख रहा है. लेकिन, एक कैमरे में रवि चार पांच दोस्तों के साथ राजस्व काॅलोनी के अंदर जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि अभय नशे का आदी था. जिस रवि के साथ वह बाइक से घर से निकला था, वह भी स्मैकियर है.

देर रात पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

सूत्रों के अनुसार शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने देर रात दीघा-आशियाना रोड से अभय के तीन दोस्तों को उठा लिया है. पूछताछ की जा रही है. वहीं, वाशिंग सेंटर में काम करने वाले अन्य वर्करों से भी बात की जा रही है. सूत्र ने बताया कि घटना के बाद वॉशिंग सेंटर में काम करने वाले अभय के दोस्त काम पर आये ही नहीं. फिलहाल उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें