22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi: अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, सालाना क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी अपने 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना हुए.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 21 सितंबर को कहा कि क्वाड (चतुष्कोणीय सुरक्षा संवाद) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने वाले एक महत्वपूर्ण समूह के रूप में उभरा है. यह बयान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले दिया.

क्वाड (Quad) में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन (Annual Quad Summit) में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ (Summit of the Future) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही, वह प्रमुख अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें: रेलवे इन रूट्स पर चलाएगी कई स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन, फटाफट देखें लिस्ट 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर में क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “क्वाड एक ऐसा मंच है जो समान विचारधारा वाले देशों (Like-minded countries) का एक समूह है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करता है.” इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति बाइडन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक भी होगी.

इसे भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना के बाद MP सरकार की एक और सौगात, मालामाल बना देगी ये स्किम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें