23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: इन व्यक्तियों को कभी नहीं होती है मोक्ष की प्राप्ति, बार-बार लेना पड़ता है पृथ्वी पर जन्म

Chanakya Niti: इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति के वैसे कौन-कौन से अवगुण हैं, जिसकी वजह से उसे मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है और उसका जन्म बार-बार इस पृथ्वी पर होता है.

Chanakya Niti: आचार्य ने अपनी नीति में एक श्लोक लिखा है, जिसका अर्थ यह होता है कि उनके नीति शास्त्र में ऐसा दुर्लभ ज्ञान दिया गया है, जिसे जान लेने के बाद व्यक्ति को किसी भी प्रकार के ज्ञान की जरूरत नहीं होती है और उसका जीवन सरलता पूर्वक बीतता है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में एक व्यक्ति को अपने जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं इन सवालों का बहुत सहजता से जवाब दिया है, कई लोग आचार्य चाणक्य की इन्हीं नीतियों से प्रेरणा लेकर अपना जीवनयापन करते हैं. इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति के वैसे कौन-कौन से अवगुण हैं, जिसकी वजह से उसे मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है और उसका जन्म बार-बार इस पृथ्वी पर होता है.

अधर्मी व्यक्ति

आचार्य चाणक्य का मानना है कि वैसा व्यक्ति जो अपने पूरे जीवन में अधर्मी बना रहता है यानि वह भगवान के करीब नहीं आ पाता है, ऐसे व्यक्ति को बार-बार इस पृथ्वी पर जन्म लेना पड़ता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति भी नहीं होती है.

अनाज का अनादर करने वाले

मनुष्य के जीवन में अनाज का बहुत महत्व होता है और अनाज का मिलना किसी भी व्यक्ति के लिए सौभाग्य की बात होती है. ऐसा कोई भी व्यक्ति जो अनाज के महत्व को नहीं समझता है और उसका अनादर करता है, आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे व्यक्तियों को भी मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है.

Also read:26 साल का लड़का महाठग, डेढ़ साल में 166 करोड़ का चूना, DGGI हैरान

Also read: वायरल वीडियो से पाव भाजी लवर्स हैरान, आपको भी देखकर आएगा गुस्सा

कुसंगति में रहने वाले

आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा व्यक्ति जो अपने पूरे में जीवन बुरी संगति के बीच रहता है और अपने मूल्यवान जीवन को व्यर्थ कर देता है, वैसे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है और उनका जन्म बार-बार इस पृथ्वी पर होता है.

जानवरों से प्रेम ना करने वाले

आचार्य चाणक्य का ऐसा मानना है कि वैसे व्यक्ति जो अपने जीवन में जानवरों के प्रति दया की भावना नहीं रखते हैं, वैसे लोगों को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है.

Also read: Weight Loss Tips: खाने में मात्र दो बदलाव करके घटाया 68 किलो वजन

माता-पिता का अनादर करने वाले

जो व्यक्ति अपने जीवनकाल में अपने माता-पिता का अनादर करते हैं, वैसे लोगों को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है और चाणक्य के अनुसार उनका जन्म बार-बार इस पृथ्वी पर होता रहता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें