22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के बीचो बीच पिलर से रोज हो रही दुर्घटनाएं

एनएच-टू सिक्स लेन रोड निर्माण कार्य पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. चौपारण में फ्लाई ओवर का काम 2019 से चल रहा है, जो 2024 तक अधर में लटका है.

चौपारण में फ्लाई ओवर का काम 2019 से चल रहा है, जो 2024 तक नहीं हुआ पूरा

प्रतिनिधि, चौपारण

एनएच-टू सिक्स लेन रोड निर्माण कार्य पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. चौपारण में फ्लाई ओवर का काम 2019 से चल रहा है, जो 2024 तक अधर में लटका है. सड़क निर्माण में लगी कंपनी को प्राक्कलन के मुताबिक बरकट्ठा व चौपारण चट्टी में फ्लाई ओवर का काम होना है. इसके लिए सड़क के बीचों बीच कई पिलर खड़ा किया गया है, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण काम पूरा नहीं होने के कारण चौपारण में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. लोग असामयिक मौत के मुंह में समा जा रहे हैं. अतिक्रमण दुर्घटना का बड़ा कारण बन गया है. संकीर्ण सड़क के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. 18 सितंबर को चट्टी निवासी सड़क के बीचों बीच खड़ा प्रीतम कुमार को एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. दूसर घटना 19 सितंबर की देर शाम ब्लॉक मोड़ के पास स्कूटी सवार जितेंद्र तुरी पिता सहदेव तुरी को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. उसकी मौत मौके पर हो गयी. तीसरी घटना 20 सितंबर को ब्लॉक मोड़ के पास हुई. वाहन की चपेट में आने से बहेरा गांव की महिला घायल हो गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.

सड़क दुर्घटना होने के कारण

: फ्लाई ओवर नहीं बनने के कारण चौपारण के दोनों ओर से गाड़ियां आती जाती रहती हैं. कई मोड़ में गाड़ियों के आने की खबर लोग नहीं समझ पाते हैं और सड़क पार करने लगते हैं. रोड भी जाम हो जाता है. गाड़ी वाले वाहन आगे बढ़ाने के क्रम में समझ नहीं पाते हैं जिस कारण दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन को भी मृतक के शव उठाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. कभी-कभी प्रशासन को लाठी भांजनी पड़ जाती है. शनिवार को सांसद मनीष जायसवाल मृतक प्रीतम कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे. चट्टी वासियों ने उनसे फ्लाई ओवर का काम शुरू कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें