17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : बिना आधार इ-शिक्षा कोष पर एंट्री वाले विद्यार्थियों का एक सप्ताह में आधार करना होगा अपडेट

निर्देश दिया गया है कि जिन बच्चों की एंट्री बिना आधार कार्ड के ही इ-शिक्षा कोष पर एंट्री की गयी है, उनका आधार एक सप्ताह के अंदर अपडेट करना होगा

संवाददाता, पटना

जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. जिले के सरकारी स्कूलों के निजी व सरकारी स्कूलों द्वारा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करना शुरू कर दिया गया है. लेकिन कई स्कूल प्रबंधकों ने बिना आधार ही इ-शिक्षा कोष पर स्टूडेंट की एंट्री कर दी है. शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूल प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन बच्चों की एंट्री बिना आधार कार्ड के ही इ-शिक्षा कोष पर एंट्री की गयी है, उनका आधार एक सप्ताह के अंदर अपडेट करना होगा. पोर्टल पर विद्यार्थियों का आधार अपडेट 28 सितंबर तक करने को कहा गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने आधार कार्ड बनाने के लिए पटना जिले में 46 केंद्र बनाये हैं. इनमें से 44 आधार केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने का काम जारी है. इन केंद्रों पर कक्षा एक से 12वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से यू-डायस पोर्टल पर भी सभी बच्चों का आधार सूचीबद्ध अनिवार्य कर दिया गया है. नया आधार कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.

आधार कार्ड अपडेट नहीं होने पर सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ

जिन विद्यार्थियों का इ-शिक्षा कोष पर आधार अपडेट नहीं होगा, वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे. सरकार की ओर से विद्यार्थियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है. जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, उन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का डिटेल सितंबर तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपडेट करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें