13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं पटना में थी गांव में पुलिस ने कर दिया बेघर : बीमा

पूर्व विधायक बीमा भारती बोलीं

रूपौली/भवानीपुर. रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि जब मैं पटना में थी तो भिट्ठा स्थित घर से पुलिस ने उन्हें बेघर कर दिया. दरअसल, भवानीपुर बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में पुलिस ने भिट्ठा स्थित बीमा भारती के आवास पर एक दिन पहले ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि उनकी जान पर खतरा है. इसका जिम्मेवार प्रशासन है जो राजनीतिक दल के इशारे पर उन्हें परेशान कर रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देने की बात करते हैं. मै जब पटना में थी तो मेरे घर का दरवाजा, खिड़की पुलिस उखाड़ कर ले गयी. अब वे वर्तमान समय मे अपने गांव के आवास में कैसे रहेंगी. यह बिहार सरकार की ओर से महिलाओं को कैसी सुरक्षा है. पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि बीते दिन हमारे भिट्ठा स्थित आवास पर जो हुआ, उसे सभी ने देखा. किस तरह से हमारे पूरे घर के सामानों को क्षत विक्षत किया गया. यह प्रशासन की कुर्की जब्ती नहीं है. मेरे घर में चोरी- डकैती से भी बढ़ कर अवैध तरीके से किया गया कार्य है. अगर कुर्की जब्ती करनी ही थी तो मेरी उपस्थिति में क्यों नहीं की गयी. अगर मैं नहीं थी तो स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक ग्रामीण लोगों को साक्षी बनाते. लेकिन वो भी नहीं किए. पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि बिना किसी नोटिस के, बिना कोई पंचनामा बनाये, बिना किसी से रिसीव कराये घर के सामानों को ले गये. कहां ले गये ये भी पता नहीं है. समाज के लोगों के द्वारा पूछने का प्रयास किया गया तो प्रशासन लाठी चलाने पर उतारू हो गया और कोई जवाब नहीं दिया . पूर्णिया के साथ-साथ पूरे बिहार की जनता देख रही है कि कैसे अतिपिछड़ा की बेटी पर जुल्म किया जा रहा है. इसका जवाब जनता देगी. फोटो. 21 पूर्णिया 21- पूर्व विधायक बीमा भारती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें