22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन की तिथि समाप्त

एमयू द्वारा अपने अधीन संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 18 सितंबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ किया गया था. इसमें विद्यार्थियों को पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर 21 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया था.

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने अधीन संचालित एकमात्र विधि महाविद्यालय विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 18 सितंबर से ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ किया गया था. इसमें विद्यार्थियों को पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर 21 सितंबर तक नामांकन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. इधर, उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 178 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है़ शीघ्र ही नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद कक्षा संचालन आरंभ किया जायेगा.

एमयू के लिये नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जमीन चयन गलत

मुंगेर. एमयू के लिये नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जमीन का चयन करना सरासर गलत है. इसके लिये विधायक से बात की जायेगी. साथ ही राज्यपाल को भी इससे अवगत कराया जायेगा. उक्त बातें एमयू के सीनेट सदस्य अभिषेक कुमार बमबम ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि मुंगेर के लोगों तथा छात्र-छात्राओं के आंदोलन का परिणाम है और यह अभी डीजे कॉलेज में चल रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय के लिये 20 एकड़ जमीन अधिग्रहण को लेकर बात चल रही है. जो नक्सली क्षेत्र है. एमयू के लिये नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जमीन का चयन सरासर गलत है. एमयू के लिये जमीन शहरी क्षेत्र में होना चाहिये, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि इसे लेकर स्थानीय विधायक और विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की जायेगी. साथ ही राज्यपाल को भी इसे लेकर पत्र लिखा जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें