14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : आइआइटी पटना में परिवहन इंजीनियरिंग में एआइ और डेटा विज्ञान के महत्व पर आयोजित हुई कार्यशाला

कार्यशाला में 140 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे.

संवाददाता, पटना आइआइटी पटना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआइ) के सहयोग से परिवहन इंजीनियरिंग में एआइ और डेटा विज्ञान के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में 140 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे. यह आयोजन परिवहन प्रणालियों में उन्नत तकनीकों के समावेश के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है. कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में बीएसआरडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक और सीआरआरआइ निदेशक प्रो मनोरंजन उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उद्योग और अकादमिक जगत के दस प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किये. इनमें एआइ का उपयोग करते हुए बिटुमिनस मिक्स के प्रदर्शन की भविष्यवाणी, स्मार्ट सिटी प्रबंधन के लिए एआइ उपकरणों का विकास, जुड़े हुए वाहनों का समावेश और बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए बुद्धिमान ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें