16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने छीना लोगों का सुकून

कुछ दिन और सतायेगी गर्मी

शनिवार रहा सितंबर महीने का सबसे गर्म दिन, कुछ दिन और सतायेगी गर्मी

प्रतिनिधि, अररिया

सितंबर के महीने में आमतौर पर मॉनसूनी बारिश की उम्मीद रहती है. लेकिन इस बार उम्मीद के विपरीत तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते तापमान व चिलचिलाती धूप की वजह से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेतों में लगी फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. लिहाजा किसानों की चिंताएं भी बढ़ने लगी है. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को सुकून छीना लिया है. बुजुर्ग-बच्चे सभी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ताकि इस प्रचंड गर्मी से उन्हें निजात मिल सके.

39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जिले का तापमान

पिछले कुछ दिनों से जिले के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार सितंबर महीने का सबसे गर्म दिन रहा. दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. इस दौरान जिले का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मानसून के दौरान बारिश की उम्मीद लगाये लोग तेज धूप व उमस से पूरे दिन लोग असहज रहे. बारिश नहीं होने के कारण न सिर्फ जिले के तापमान में इजाफा हो रहा है. बल्कि ह्यूमिडिटी भी असहनीय हो चुकी है. भीषण गर्मी लोगों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां खड़ी कर रहा है. वहीं खेतों में लगे धान की फसल भी बारिश के अभाव में मुरझाने लगे हैं. अगर मौसम का यही हाल आगे भी बना रहा तो जिले में इस बार धान का उत्पादन प्रभावित होना तय माना जा रहा है.

अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं

जिले वासियों को भीषण गर्मी से फिलहाल निजात मिलता नहीं दिख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा जाराी मौसम पूर्वानुमान में इसका अंदेशा जाहिर किया गया है. जारी पूर्वानुमान में 23 सितंबर के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जाहिर की गयी है. 24 सितंबर के बाद जिले के कुछ एक स्थानों पर बारिश होने से मौसम में थोड़ा सुधार संभव है. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 24 सितंबर के बाद जिले में बारिश संभावित है. इससे जिले के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद मौसम पूवार्नुमान में जाहिर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें