डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव में प्रातः काल भ्रमण के दौरान जरही निवासी धनंजय साहू ( 40 वर्ष) पर एक व्यक्ति ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में धनंजय साहू बुरी तरह लहू लुहान हो गये. उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया है. परिजनों ने बताया कि धनंजय शुक्रवार को सुबह करीब 6:00 बजे जरही नदी पर बने पुल के पास घूम रहे थे. तभी गांव के ही बच्चा भुईंया ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि पूर्व में गांव के ही रामाधार ठाकुर से जमीनी विवाद चल रहा था. उसी के बहकावे में आकर गांव के ही बच्चा भुईंया ने धनंजय पर यह हमला किया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद वे लोग काफी दहशत में हैं और न्याय और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डंडई थाना में लिखित आवेदन दिया है.मामले में थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर हमलावार बच्चा भुईंया को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है