23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवीके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की हुई बैठक

हरनौत आईसीएआर नई दिल्ली के निर्देशानुसार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के तत्वावधान में स्थानीय बाजार में स्थित केवीके में शनिवार को 25वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सभागार में आयोजित की गई.

बिहारशरीफ. हरनौत आईसीएआर नई दिल्ली के निर्देशानुसार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के तत्वावधान में स्थानीय बाजार में स्थित केवीके में शनिवार को 25वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरके सोहाने ने किया. बैठक में प्रधान वैज्ञानिक अटारी पटना के डॉ अमरेंद्र कुमार, जिले के उद्यान सहायक निदेशक राकेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी रमेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक अभिमन्यु कुमार, आत्मा उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड अमृत कुमार बरनवाल , जीविका डीपीएम संजय पासवान, एमडीएम के डीपीएम जितेंद्र कुमार, केवीके प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ सीमा कुमारी सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए. उपस्थित वरीय वैज्ञानिक का स्वागत केवीके के वैज्ञानिक ने किया. बैठक की शुरुआत वरीय वैज्ञानिक व पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान 24वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति के बैठक में लिए गए प्रस्ताव के परिणाम की समीक्षा की गई. जिसमे केवीके को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है. जहां नए प्रस्ताव भी लिए गए. अकेले उद्यान विभाग से 54 ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें करीब दो हजार प्रशिक्षु शामिल हुए. वहीं मृदा विज्ञान द्वारा 53, गृह विज्ञान विज्ञान द्वारा 48, पशु चिकित्सा विज्ञान द्वारा 21, पौधा संरक्षण द्वारा 31, इसके अलावा ग्रामीण युवक व युवतियों के लिए 21, प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए 17 प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं मौजूद अलग अलग विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए. मौके पर मृदा विज्ञानी डॉ यूएन उमेश, उद्यान विज्ञानी कुमारी विभा रानी, गृह विज्ञानी डॉ. ज्योति सिन्हा, पादप रोग विज्ञानी डॉ आरती कुमारी, फॉर्म मैनेजर दीपक कुमार कंचन, पूनम पल्लवी, विक्की समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें