20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेलिंग बी प्रतियोगिता सफल प्रतिभागी बच्चे को किया सम्मानित

स्पेलिंग बी प्रतियोगिता सफल प्रतिभागी बच्चे को किया सम्मानित

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बद्री मूलो एजुकेशनल सोसाइटी ने 24 अगस्त को स्पेलिंग बी प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें हॉली क्रॉस स्कूल तथा हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता को पांच वर्गों में बांटा गया. प्रश्न पत्र में कुल 40 प्रश्न तथा समय 50 मिनट का दिया गया. बेहतर स्कोर प्राप्त करने वाले सभी सफल छात्रों को शनिवार को हॉली क्रॉस स्कूल में विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभाओं का सम्मान किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडक्रॉस चेयरपर्सन डॉ शांति यादव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा ईश्वर वंदना से हुआ. तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य डॉ बंदना कुमारी तथा उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा ने अतिथियों को पाग व बुके से सम्मानित किया.

विद्यार्थी तय करें फूल बनेंगे या पत्थर

हॉली क्रॉस स्कूल से ओवर ऑल चैम्पियान वानिया काजमी कक्षा 10 एवं हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय से प्रियांशु कुमार कक्षा सात चैंपियन रहे. वहीं वर्गवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान किया गया. जिला जज शिवगोपाल मिश्रा ने बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने प्रेरणा दी. उन्होंने कविता के माध्यम से यह बताया कि यह विद्यार्थी को तय करना है कि फूल बनेगें या पत्थर. उन्होंने इस तरह के आयोजन हेतु सोसाइटी तथा विद्यालय को धन्यवाद दिया. वहीं मुख्य अतिथि डॉ शांति यादव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा बालिका शिक्षा एवं लैंगिक समानता विषयों पर वर्ग 8वी, 9 वी 10 वीं 11 वीं व 12 वीं की छात्राओं के साथ विस्तार से चर्चा की और बताया कि एक नागरिक को प्रथम जिम्मेवारी है कि शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य का समन्वय बना कर आगे बढ़े तथा समाज को शिक्षित, सशक्त तथा भयमुक्त बनाने पर बल दिया, उन्होंने छात्राओं के कई सवालों के जबाव भी दिये. हॉली क्रॉस स्कूल प्राचार्य डॉ बंदना कुमारी ने कहा स्पेलिंग बी प्रतियोगिता छात्रों के शब्दज्ञान को बेहतर बनाने तथा अक्षरों को देखकर सुदृढ बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है. केरल से आये अंग्रेजी शिक्षक सेतु माधवन के नेतृत्व में प्रश्न पत्र का निर्माण हुआ. कार्यक्रम की उद्घोषणा विद्यालय के पीजीटी (भौतिकी) शिक्षक मोतिउर रहमान ने किया. विद्यालय के स्काउट छात्रों ने अतिथियों को कार्यालय से मंचस्थल तक स्कार्ट किया. राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. धन्यवाद ज्ञापन सोसाइटी के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें