19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्सों को जल्द से जल्द करें कंप्यूटर से लैस: डीएम

डीएम अंशुल कुमार के द्वारा प्रथम चरण में 105 समितियों में कंप्यूटरीकरण के तहत उनका इंस्टॉलेशन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

बांका.समाहरणालय के मिनी सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में जिले के सभी पैक्सों में कंप्यूटरीकरण पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में 161 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण के लिए उक्त कमेटी द्वारा अनुमोदन प्राप्त है. जिस पर डीएम अंशुल कुमार के द्वारा प्रथम चरण में 105 समितियों में कंप्यूटरीकरण के तहत उनका इंस्टॉलेशन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं भागलपुर सेंट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सह सदस्य के द्वारा बताया गया कि बैंक के स्तर से 105 पैक्सों में सोल प्रा.लि. के द्वारा हार्डवेयर उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन 105 पैक्सों में से 49 पैक्स में ही इंस्टॉलेशन का कार्य संपन्न हुआ है. शेष 56 पैक्सों में इंस्टॉलेशन होना है. डीएम ने कहा कि शेष पैक्सों में इंस्टॉलेशन को लेकर डीसीओ रोजाना बीसीओ व कार्यपालक सहायक निर्देश देते हुए निगरानी करेंगे. और अगले माह में इसे पूरा करना है. मौके पर डीसीओ जैनुल आबदीन ने बताया कि सभी पैक्सों के गोदाम में बिजली कनेक्शन और वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं है. जिसके कारण पैक्सों को प्राप्त कंप्यूटर सिस्टम का संचालन में कठिनाई हो रही है. और डीएम से सभी पैक्सों में सोलर प्लेट ब्रेडा एजेंसी से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने किया अभिलेखागार का निरीक्षण बांका. डीएम अंशुल कुमार ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित अभिलेखागार का निरीक्षण किया. मौके पर डीएम के द्वारा लंबित आवेदनों का अविलंब निष्पादन सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही प्रभारी पदाधिकारी को परिसर की साफ-सफाई आदि का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें