19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी विषहर गांव के समीप एक युवक को देसी कट्टा लेकर घूमते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बाराहाट.थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी विषहर गांव के समीप एक युवक को देसी कट्टा लेकर घूमते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार युवक का अपने ही किसी सगे संबंधी से कुछ देर पूर्व विवाद हुआ था. जिसके बाद से वह हथियार के साथ रोड पर घूम रहा था. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक इशा, पिता इब्राहिम के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गयी कि एक युवक हथियार के साथ सड़क पर घूम रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित को बांका जेल भेज दिया गया है.

डकैत लालू दास ने किया आत्मसमर्पण

बांका. डकैती कांड के वांछित अपराधी लालू दास ने न्यायालय में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस का दावा है कि लगातार दबिश की वजह से उसने न्यायालय में सरेंडर किया है. बताया जाता है कि लालू बीते साल से ही फरार चल रहा था. सीएसपी संचालक विजय यादव से डेढ़ लाख रुपया नकद, लैपटाॅप इत्यादि की दिनदहाड़े डकैती के मामले लालू पर मुकदमा चल रहा है. पुलिस के मुताबिक लालू जिले के अगल-बगल में भी कांडों को अंजाम दे रहा था. पुलिस को इसकी गिरफ्तारी चुनौती बन गयी थी. लालू दास का मूल घर बांका थाना क्षेत्र के मोमियाबसार है. देखा जा रहा है कि इन दिनों अपराधियों की गिरफ्तारी व आत्मसमर्पण लगातार हो रहा है.

असुढा व धवाना से दो फरार वारंटी गिरफ्तार

कटोरिया/चांदन. आनंदपुर थाना व चांदन थाना की पुलिस टीम ने अलग-अलग छापेमारी अभियान में असुढा व धवाना गांव से एक-एक फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर बांका कोर्ट भेज दिया. आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने असुढा गांव से फरार वारंटी ब्रम्हदेव दास को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चांदन थाना की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के कुसुमगढ़वा धवना टोला में छापेमारी कर एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी का नाम रविंद्र कोल ऊर्फ रविंद्र मांझी बताया गया है. छापेमारी अभियान का नेतृत्व चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने किया. जिसमें अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें