19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने खस्सी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

विश्वम्भरचक गांव के समीप खस्सी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गयी.

अमरपुर.थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक गांव के समीप खस्सी चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप अवस्थित मोहल्ले के संजय यादव की खस्सी चोरी हो गयी थी. संजय यादव ने अपनी खस्सी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला पाया. शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह महमदपुर निवासी पुरुषोत्तम झा अपने अन्य दो साथियों के साथ तीन खस्सी की बिक्री करने समुखिया चले गये. खस्सी के व्यापारी को आशंका होने पर तीनों युवक से खस्सी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया. जिस पर तीनों ने खस्सी चोरी की बात कबूल किया.

खस्सी के व्यापारी ने घटना की जानकारी अमरपुर स्थित अपने मित्र संजय यादव को वीडियो कॉल कर दिया. वीडियो कॉलिंग के दौरान उन्होंने अपनी खस्सी की पहचान की. इसी बीच तीनों चोर वहां से खस्सी लेकर फरार हो गये और रास्ते में टोटो पकड़कर तीनों अमरपुर आ रहे थे. इसी दौरान विश्वम्भरचक गांव के समीप संजय यादव ने तीनों चोर को पकड़ लिया. देखते ही देखते स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच भीड़ में दो चोर फरार हो गये. लेकिन एक चोर पुरूषोत्तम झा को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उन्हें एक पेड़ से बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से चोर को छुड़ाकर हिरासत में लेते हुए थाना आ गये. जहां पुलिस युवक से पूछताछ कर रही हैै.

बभनगामा विद्यालय से चोरी हुआ कंप्यूटर पुलिस ने किया बरामद

बाराहाट.थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बभनगामा से गत 4 सितंबर को चोरी हुए कंप्यूटर को बाराहाट पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से बरामद कर लिया. कंप्यूटर विद्यालय के समीप एक बंद पड़े मकान के पीछे लगी झाड़ियां से बरामद किया गया है. जानकारी हो इस मामले में विद्यालय प्रधान के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर विद्यालय से कंप्यूटर चोरी होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से पुलिस कंप्यूटर की बरामदगी को लेकर काफी तत्परता के साथ जुटी हुई थी.

मामले में पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद ली. टेक्निकल सेल ने कंप्यूटर के लोकेशन को पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी कंप्यूटर को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि पिछले दिनों चोरी हुए कंप्यूटर को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में आरोपियों की तलाश जारी है. शीघ्र ही पुलिस आरोपियों तक भी पहुंचने में सफल रहेगी.

घर का ताला तोड़ कर चोरी मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बेलहर. थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी मुकुंद कुमार झा ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही मनोज मिश्रा, बेबी मिश्रा, प्रियंका कुमारी, मानस मिश्रा, राघवेंद्र झा आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी पर घर का ताला तोड़कर घर में रखे सामान चोरी कर लेने का आरोप लगाया गया है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि हम लोग सभी दिल्ली में रहते हैं. मेरी मां घर पर रहती थी. लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण उसे भी इलाज के लिए दिल्ली ले आये थे. इसी क्रम में 17 सितंबर को मेरे मंदिर के पुजारी संजय पाठक ने फोन कर सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मैं दिल्ली से आकर अपने घर को देखा तो घर में रखा कीमती बर्तन, गैस सिलिंडर, पंखा, जमीन के कागजात, जेवरात गायब था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें